चोरी का मोटर सायकल बेचने के फिराक में घूमने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

आरोपी 01.निहाल कोलोसिया उम्र 21 साल निवासी सरकंडा 02. अनिल उर्फ राजा उम्र 22 साल निवासी नवागांव थाना सीपत 03 दीपक वैष्णव उम्र 21 साल निवासी मोहरा थाना सीपत 04 निखिल मेहरोलिया उम्र 19 साल  निवासी बंधवापारा सरकंडा बिलासपुर 05 रशीद खान उम्र 34 साल वार्ड न 13 मनेंद्रगढ़। 

चोरी किए जप्त बुलेट  03 नग (1) काले रंग का बुलेट जिसमे cg 10 ए लिखा है (02) काले रंग का बुलेट सीजी 15 UD 7568 (3) लाल रंग का बुलेट सोल्ड एवम घटना में उपयोग किए पल्सर, वा स्कूटी जुमला कीमती 7,70,000/ रुपया

आरोपियों के विरुद्ध धारा 41, (1) (4) crpc एवम 379, 411, 34 ipc के तहत की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि  दिनांक 07,06,2023 को चांपा में गश्त पेट्रोलिंग संदिग्ध चेकिंग दौरान  एक पल्सर मोटर सायकल में एवं एक बुलेट में दो दो व्यक्ति सवार संदिग्ध स्थिति में रेलवे स्टेशन चांपा के पास मिले जिनसे पूछताछ करने पर बुलेट मोटर सायकल को चोरी का होना जिसे बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाशना एवं अन्य वाहन की चोरी करने के फिराक में घूमना बताएं।  आरोपी 01.निहाल कोलोसिया उम्र 21 साल निवासी सरकंडा 02. अनिल उर्फ राजा उम्र 22 साल निवासी नवागांव थाना सीपत 03 दीपक वैष्णव उम्र 21 साल निवासी मोहरा थाना सीपत 04 निखिल मेहरोलिया उम्र 19 साल  निवासी बंधवापारा सरकंडा बिलासपुर 05 रशीद खान उम्र 34 साल वार्ड न 13 मनेंद्रगढ़ के कब्जे से चोरी का 03 नग बुलेट एवम घटना में उपयोग किए पल्सर, स्कूटी को  विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। एवम आरोपियों को  दिनांक 08,06,2023 को  विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरी सुरेश ध्रुव, asi रामप्रसाद बघेल, बेलसज्जर लकड़ा,प्रधान आर राजकुमार चंद्रा, मनोज तिग्गा एवम थाना स्टाफ  का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!