जिला पंचायत सीईओं ने ली गोधन न्याय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. ज्योति पटेल की अध्यक्षता में अनुविभागीय अधिकारी (कृषि), वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कृषि). ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा), समन्वयक (पीएमएवाय), खण्ड समन्वयक (एस.बी.एम.) तकनीकी सहायक, समस्त सचिव, रोजगार सहायक, मत्स्य निरीक्षक की गोधन न्याय योजना, प्रधानत्रमी आवास योजना (ग्रामीण), जी.पी.डी.पी., मत्स्य पालन हेतु तालाब आबंटन एवं ऑन लाईन आडिट के संबंध में समीक्षा बैठक जनपद सभाकक्ष पामगढ़ में आयोजित किया गया।

जिला पंचायत सीईओ ने बैठक में गोधन न्याय योजना की समीक्षा ग्राम पंचायतवार उपस्थित सचिवों, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों से ली। उन्होंने जहां-जहां गोठान में पानी की व्यवस्था नहीं है, वहां शीघ्र हेण्डपंप की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास का आधार सीडिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश समस्त सचिव, तकनीकी सहायक, रोजगार सहायकों को दिए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि वर्ष 2016 से 2020-21 तक अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने हेतु घर-घर हितग्राही से संपर्क कर समयावधि में आवास पूर्ण कराने हेतु तकनीकी सहायक, सचिव एवं रोजगार सहायकों को निर्देश दिये गये। उन्होने प्रत्येक सोमवार को प्रत्येक हितग्राही की पंचायत भवन में बैठक रखने हेतु रोजगार सहायक, सचिव, तकनीकी सहायक को निर्देश दिये। 15वें वित्त आयोग मद अंतर्गत स्वीकृत समस्त निर्माण कार्यों का तकनीकी स्वीकृति कराकर पूर्ण कराने हेतु जियो टैगिंग के साथ पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिये। एक सप्ताह के भीतर 10 वर्षीय पट्टे पर देने हेतु पंचायत प्रस्ताव पारित कर नवीन पट्टे जारी करने हेतु ईश्तहार जारी कर आवेदन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही किये जाने हेतु उपस्थित सचिवों को निर्देश दिये गये। ईश्तहार जारी होने के बाद 10 वर्षीय पट्टे हेतु कोई आवेदन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, ऐसे पंचायत के सचिव मुनादी कराकर आवेदन पत्र 07 दिवस के भीतर मत्स्य निरीक्षक के पास जमा करने हेतु सचिवों को निर्देश दिये। 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!