घरेलू गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग पाये जाने पर की गई जप्ती की कार्रवाई

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में घरेलू गैस सिलेण्डरों के दुरूपयोग रोकने के लिए जिला स्तर पर टीम गठित कर हॉटल एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सतत् जांच किया जा रहा है । इसी तारतम्य में घरेलू गैस सिलेण्डर के दुरूपयोग एवं अवैध गैस सिलेण्डर भंडारण के संबंध में सूचना मिलने पर खाद्य विभाग की टीम द्वारा ब्लॉक कॉलोनी स्थित उमेश साहू के घर की जांच की गई। उमेश साहू के घर में कुल 08 नग घरेलू गैस सिलेण्डर अवैध रूप से रखा जाना पाया गया। उनके द्वारा उक्त सिलेण्डर के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, साथ ही सिलेण्डरो के पास गैस पलटी करने वाला बासुरी भी रखा पाया गया। घरेलू गैस सिलेण्डर का अवैध भंडारण करने के कारण कुल 08 नग घरेलू गैस सिलेण्डर तथा 01 नग बांसुरी द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियमन) आदेश 2000 के अतंर्गत जप्त किया गया है एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई है।कार्यवाही में खाद्य विभाग से सहायक खाद्य अधिकारी श्रीमती वर्षा नेताम खाद्य निरीक्षक मनीष अग्रवाल और प्रीति ठाकुर शामिल थे

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!