सरगुजा पुलिस को हत्या के मामले में मिली सफलता : मृतक की हत्या कर शव को कुएं में फेंकने वाला आरोपी 48 घंटे के भीतर हुआ गिरफ्तार, आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा, टांगिया एवं घटना के दौरान पहना हुआ पैंट किया गया बरामद.

Advertisements
Advertisements

उधार में दिए हुए 5000/- रुपये माँगने की वजह से डंडा एवं टांगिया से मारकर की गई थी हत्या

पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में गंभीर अपराधों में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही.

सम्पूर्ण अपराध निराकरण में नगर पुलिस अधीक्षक एवं उनकी टीम की रही विशेष भूमिका.

हत्या पश्चात मृतक के शव को कुएं के पास रखा पत्थर एवं घर की रस्सी से बांधकर कुएं में फेंकना किया गया स्वीकार.

आरोपी शातिर किस्म का व्यक्ति हैं, पूर्व में भी थाना गांधीनगर के चोरी के प्रकरण में हो चुका हैं चालान.

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सरगुजा

गांधीनगर : सरगुजा पुलिस को दिनांक 07 जून 23 को ग्राम चिखलाडीह नर्मदापुर के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा किसी गंभीर विवाद के दौरान आपराधिक घटना होने की आशंका की सूचना प्राप्त हुई थी, सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए विशेष पुलिस टीम द्वारा उक्त घटनास्थल संजीव दास का मकान जहाँ से गंभीर विवाद होने की सुचना प्राप्त हुई थी, उसका निरीक्षण किया गया। जो घटनास्थल सरगुजा खून के छींटे मिले, जिसे छिपाने के प्रयास हेतु मिट्टी से लिपाई करना पाया गया था, घटनास्थल निरीक्षण पर किसी गंभीर आपराधिक घटना होने की अंदेशा पर सघन सर्चिंग चलाया गया, जो दूर खेत स्थित एक कुएं से एक मृतक का शव बरामद किया गया था।  मामले में सदर धारा का अपराध घटित होना पाये जाने से थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 196/23 धारा 302,21 भा.द.वि. का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।

मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में हत्या कारित करने वाले आरोपी का पता तलाश कर गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), प्रशिक्षु आईपीएस श्री चिराग जैन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में दों अलग-अलग विशेष टीम का गठन कर फरार आरोपी को गिरफ्तार करने लगातार दबिश दी जा रही थी।

विवेचना के दौरान स्थानीय ग्रामीणों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया, जो कथन में मामले के संदेही संजीव दास उर्फ़ संचू पनिका आत्मज स्वर्गीय बंटेश्वर दास उम्र 26 वर्ष साकिन चिखलाडीह नर्मदापुर को दिनांक 04 जून 23 को रात के समय खेत के तरफ से आते देखना बताया गया था एवं संदेही घटना दिनांक से अपने घर से फरार था। आरोपी के घर में खून के छींटे एवं धब्बे भी प्राप्त हुए थे। विशेष पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, आरोपी द्वारा बताया गया कि मृतक से आरोपी का पुराना जान पहचान था, मृतक सुधीर साव का घर आना जाना भी हुआ करता था। आरोपी मृतक से कुछ दिनों पूर्व उधार में 5000/- रुपये लिया था, जिस पैसे को मांगने के लिए मृतक घर आ जाता था। घटना दिनांक 4 जून 23 को मृतक सुधीर साव आरोपी संजीव दास से अपने उधार में दिए हुए रुपये मांगने आरोपी के घर आया हुआ था, उसी दौरान रुपये आज देने की जिद पर विवाद होने पर आरोपी द्वारा मृतक को डंडे एवं टांगी से सर एवं अन्य जगहों पर मारकर हत्या कारित करना स्वीकार किया। हत्या पश्चात शव को कंधे में ढोकर दूर खेत स्थित कुएं के पास ले जाकर रस्सी एवं पत्थर से बांधकर कुएं में फेकना स्वीकार भी किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं, आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा, टांगिया एवं घटना के दौरान पहना हुआ पैंट जप्त किया गया हैं।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर उप निरीक्षक अनीता आयाम, उप निरीक्षक विजय दुबे, महिला प्रधान आरक्षक राधा यादव, प्रधान आरक्षक मनोज मालवीय, महिला आरक्षक भोली राजवाड़े, महिला आरक्षक त्रिलोचनी राजवाड़े, आरक्षक अमृत सिंह, आरक्षक अरविन्द उपाध्याय, आरक्षक प्रविन्द्र सिंह, आरक्षक ऋषभ सिंह, आरक्षक अनिल सिंह, आरक्षक अजय तिवारी, आरक्षक मान सिंह, सैनिक अनिल साहू सम्मिलित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!