शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर करने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे संयुक्त पुलिस टीम देर शाम निकली सड़को पर : अवैध पार्किंग, अमानक साइलेंसर, तीन सवारी एवं यातायात के नियमो के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

विशेष अभियान के तहत दुकान के बाहर समान रखने वाले दुकान संचालको सहित यातायात जाम की शिकायतों को संज्ञान मे लेकर की गई कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही करने दिए गए हैं दिशा निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर करने, मुख्य सड़को पर अवैध पार्किंग करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही करने, जाम की स्थिति को दूर करने दुकानों के बाहर सामान लगाकर पार्किंग को बाधित करने वाले संचालको पर सख्त कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए थे।

इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.),प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन (भा.पु.से.), प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन एवं संयुक्त पुलिस टीम देर शाम विजीबल पुलिसिंग अंतर्गत शहर की सड़को पर पैदल गस्त करते हुए घड़ी चौक से संगम चौक, महामाया चौक होते हुए जयस्तम्भ चौक होते हुए पुराना बस स्टैंड रोड, ब्रम्ह मंदिर तिराहा की ओर कार्यवाही करते हुए संयुक्त कार्यवाही की गई।

विशेष अभियान के तहत मुख्य सड़को पर चारपाहिया वाहनों की पार्किंग करने वाले वाहन चालकों सहित दूकान के बाहर स्थाई रूप से बाहर सामान लगाकर पार्किंग छेत्र मे अतिक्रमण करने वाले दुकान संचालको पर सख़्ती के साथ कड़ी चालानी कार्यवाही सरगुजा पुलिस एवं नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से की गई हैं, साथ साथ यातायात के नियमो का उल्लंघन कर लापरवाही से वाहन चलाने वाले एवं बिना नंबर प्लेट, अमानक साइलेंसर का प्रयोग कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही की गई।

कार्यवाही के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात कामता सिंह दीवान, सहायक उप निरीक्षक सचित श्रीवास्तव सहित यातायात शाखा के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!