नाबालिग लड़की को दस घंटे के भीतर दस्तयाब करने में मिली दर्री पुलिस को सफलता, किया गया परिजनों के सुपुर्द

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

कोरबा : प्रार्थिया दर्री निवासी दिनांक 06 जून 23 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसकी नाबालिग लड़की दिनांक 05 जून 2023 को सुबह 09:30 बजे मोबाईल से बातचीत करने से मना करने एवं डाटने पर घर से बिना बताये कहीं चली गई है। इस संबंध में प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना दर्री में अपराध क्रमांक 151 / 23 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय यू उदय किरण भापुसे. के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा अभिषेक वर्मा रा.पु.से., नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दर्री रॉबिन्सन गुडिया भापुसे. के मार्गदर्शन में आधा घंटा में गुम बालिका के मोबाईल नम्बर को सायबर सेल कोरबा से लोकेशन लिया गया। जिसके माध्यम से नागपुर महाराष्ट्र में होने की सूचना पर तत्काल थाना से टीम बना कर नागपुर महाराष्ट्र रवाना हुई। नागपुर से गुम बालिका को 10 घंटे के भीतर दस्तयाब कर कोरबा लाया गया और गुम बालिका को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। बालिका अकेली गई थी और कोरबा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए त्वरित कार्यवाही किया, जिससे घर से अकेली निकली बालिका को सुरक्षित बचा लिया गया।

इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक चमन सिन्हा थाना प्रभारी दर्री, प्रधान आरक्षक 348 संतोष तांडी, आरक्षक 40 सलामुददीन, आरक्षक 767 अशोक चौहान, हिला आरक्षक 889 शीतला उईके की अहम भुमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!