नियमितीकरण सहित 5 सूत्रीय मांग के लिए अनियमित कर्मचारियों का प्रदर्शन 11 जून को राजधानी रायपुर में – प्रांतीय संयोजक गोपाल प्रसाद साहू

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

रायपुर : छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा नियमित भर्ती पर रोक लगाने सहित अपनी 5 सूत्रीय मांग यथा नियमितीकरण, पृथक कर्मचारियों की बहाली, अंशकालीन कर्मचारियों को पूर्णकालीन करने, आउट सोर्सिंग/ठेका बंद करने एवं दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजन को अनुकंपा नियुक्ति देने को लेकर 11 जून को तुता नवा रायपुर में धरना-प्रदर्शन एवं मुख्यमंत्री निवास घेराव करेगा।

उल्लेखनीय है कांग्रेस ने सरकार बनने पर 10 दिवस में प्राथमिकता से अनियमित कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का वादा किया था। इसी प्रकार कांग्रेस के जन-घोषणा (वचन) पत्र दूर दृष्टि, पक्का इरादा, कांग्रेस करेगी पूरा  वादा” के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने, छटनी न करने एवं आउट सोर्सिंग बंद करने तथा पृथक कर्मचारियों को रोजगार देने का वादा किया था। मुख्यमंत्री ने 14 फ़रवरी 2019 को अनियमित मंच से घोषणा की थी कि यह वर्ष किसानों का है, आगामी वर्ष कर्मचारियों का होगा। मार्च 2019 में बनी समिति अभी तक रिपोर्ट नहीं सौंपी ? जुलाई 2019 से शासन अभी तक अनियमित कर्मचारियों की आंकड़े प्राप्त नहीं कर सकी ? आउट सोर्सिंग बंद नहीं हुआ। कांग्रेस सरकार अपने वादे के विपरीत 10 हजार से अधिक अनियमित कर्मचारियों यथा स्कुल सफाई कर्मचारी, महिला पुलिस वालेंटियर, अतिथि शिक्षकों, शिक्षण सेवक, स्वस्थ्य कर्मचारियों, ग्रामीण विकास विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटरों की छटनी कर दी गई एवं छटनी निरंतर जारी है। मार्च 2017 के पश्चात् न्यूनतम वेतन एवं अगस्त 2019 के पश्चात् संविदा वेतन में बढ़ोत्तरी नहीं की गई।

प्रांतीय संयोजक गोपाल प्रसाद साहू

सरकार नौकरी तिहार मना रही है और विभिन्न विभागों यथा शिक्षा विभाग, रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग, वन विभाग, सहकारिता विभाग पशुधन विकास विभाग, सहकारिता विभाग में वर्षों से कार्यरत अनियमित कर्मचारियों को निकाले जाने के भय से जीवन जीने विवश हो रहा है| शिक्षा विभाग अंतर्गत बीजापुर सुकमा में 301 शिक्षा दूत, बीजापुर में 70 शिक्षा मितान, बस्तर 160 शिक्षण सेवक, कोंडागांव में 508 ट्यूटर शिक्षक, दंतेवाडा, कांकेर, नारायणपुर, मुंगेली में 1185 स्थानीय अतिथि शिक्षक, कबीरधाम में 126 शाला संगवारी, मदरसा अतिथि शिक्षक 1005, एकलव्य विद्यालय अतिथि शिक्षक 386 इन्हें भर्ती में किसी प्रकार की वेटेज नहीं दी जा रही है, केवल 1659 अतिथि शिक्षक (विद्या मितान) जो उच्चतर शाला में कार्यरत है उन्हें वेटेज दी जा रही है, जबकि अधिकांश अतिथि शिक्षक (विद्या मितान) के पास टेट प्रमाण-पत्र नहीं होने से ये फार्म भर ही नहीं पाएंगे। इसी प्रकार आई.टी.आई. में कार्यरत 350 प्रशिक्षण अधिकारी एवं 750 मेहमान प्रवक्ता, वन विभाग में सहायक प्रबंधक एवं कार्यालयीन संवर्ग के अनियमित कर्मचारी 576, सहकारिता विभाग के 522 से अधिक अनियमित कर्मचारी प्रभावित होंगे। कांग्रेस सरकार के वादा खिलाफी से अनियमित कर्मचारियों में असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त है।

पाँच सूत्रीय मांग –

1समस्त अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण 2- निकाले गए अनियमित कर्मचारियों की बहाली 3- अंशकालीन कर्मचारियों को पूर्णकालीन किया जावे 4- आउट सोर्सिंग/ठेका बंद किया जावे 5- दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति दी जावे।

छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा प्रदेश के समस्त अनियमित कर्मचारियों से अपील करता है कि 11 जून को आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन एवं मुख्यमंत्री निवास घेराव में अधिक से अधिक सम्मिलित होकर आन्दोलन को सफल बनावे एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय से अनुरोध करता है कि नियमित भर्ती बंद कर घोषणा-पत्र में किये गए वादे के अनुरूप प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों को नियमित करें।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!