जिले में अवैध कच्ची महुआ शराब बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही, जप्त कच्ची महुआ शराब जुमला 280 लीटर कीमत 52,000/- रुपया, तीन आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.
June 10, 2023जिले में विशेष अभियान के अंतर्गत की गई कार्यवाही में कुल तीन प्रकरण में तीन व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
आरोपी :-
(01) श्याम लाल पिता परमानंद गोंड उम्र 44 साल निवासी कमरीद थाना पामगढ़ के कब्जे से 50 लीटर कच्ची महुआ शराब,
(02) सीताराम धनुवार पिता स्वर्गीय तिजराम उम्र 28 साल निवासी खरमोरा थाना बलौदा के कब्जे से 120 लीटर कच्ची महुआ शराब,
(03) बड़े बाबू पिता अंजोर सिंह उम्र निवासी रहोद थाना शिवरीनारायण के कब्जे से 110 लीटर कच्ची महुआ शराब.
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 09 जून 2023 को जिले में कच्ची महुआ शराब बेचने वालों पर विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की गई। विशेष अभियान के अंतर्गत थाना पामगढ़ में 01 प्रकरण, थाना शिवरीनारायण में 01 प्रकरण तथा थाना बलौदा में 01 प्रकरण, इस प्रकार कुल 03 प्रकरणों में 03 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही किया जाकर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया।
इस अभियान के अंतर्गत की जाने वाली कार्यवाही के लिए गठित टीम में उप पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, निरीक्षक उमेश साहू थाना प्रभारी अकलतरा, उपनिरीक्षक अवनीश श्रीवास थाना प्रभारी बिर्रा, उपनिरीक्षक गोपाल सतपथी थाना प्रभारी बलौदा एवं महिला प्रधान आरक्षक जीवंती कुजूर थाना बलौदा का सराहनीय योगदान रहा।