पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शहर की यातयात व्यवस्था को सुगम बनाने लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही : सरगुजा पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त कार्यवाही में दुकान के बाहर समान रखने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों सहित अवैध पार्किंग पर की गई चालानी कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर कर जनसुविधा अनुरूप करने दिए गए हैं दिशा निर्देश

सुगम यातायात अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही के अगले क्रम में सरगुजा पुलिस द्वारा देवीगंज रोड एवं सदर रोड, थाना चौक रोड की व्यवस्था का आँकलन कर की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सरगुजा

अंबिकापुर : पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर कर जनसुविधा अनुरूप करने, मुख्य सड़कों पर चारपाहिया वाहनों को बेतरतीब पार्किंग कर सड़क जाम करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही करने एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर साइन बोर्ड, बैनर फ्लेक्स एवं सामान लगाकर पार्किंग को बाधित करने वाले संचालकों पर सख्त कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए थे।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.),प्रशिक्षु आईपीएस श्री चिराग जैन (भा.पु.से.) के नेतृत्व में यातायात पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गत दिवस देर शाम शहर के मुख्य मार्ग घड़ी चौक से लेकर देवीगंज रोड, सदर रोड, स्कूल रोड पर संयुक्त कार्यवाही की गई।

सुगम यातायात अभियान के अंतर्गत मुख्य सड़को पर चारपाहिया वाहनों को बेतरतीब पार्किंग करने वाले वाहन चालकों सहित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर बैनर फ्लेक्स एवं सामान लगाकर पार्किंग क्षेत्र को जाम करने वाले संचालको पर सख़्ती के साथ चालानी कार्यवाही करते हुए बैनर फ्लेक्स बोर्ड को जप्त किया गया, साथ ही यातायात के नियमो का उल्लंघन कर अमानक साइलेंसर का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही की गई।

कार्यवाही के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कामता सिंह दीवान, सहायक उप निरीक्षक सचित श्रीवास्तव सहित यातायात शाखा के अधिकारी कर्मचारी एवं नगर निगम की उड़ान-दस्ता टीम सम्मिलित रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!