सात जन्मजात हृदय रोग के चिन्हांकित बच्चों का ईकोकार्डिओग्राफी जाँच किया गया : जशपुर जिले के तीन बच्चों को आपरेशन हेतु रायपुर रेफर किया गया
June 11, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित चिरायु योजना दूरस्थ अंचल के बच्चों के लिए संजीवनी का काम कर रही है। बच्चों के गंभीर बिमारी को चिन्हांकित करके उनके लिए इलाज की व्यवस्था करती है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बच्चों के ईलाज के लिए बड़े से बड़े अस्पताल में भेजा जाता हैं और प्रशासन ईलाज का पूरा खर्च वहन करता है।
इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग के टीम जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में जा करके नन्हें-मुन्हें बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है और गंभीर बिमारी से प्रभावित बच्चों का पोर्टल में एंट्री करके ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही।
जिला चिकित्सालय जशपुर में सात जन्मजात हृदय रोग के चिन्हांकित बच्चों का ईकोकार्डिओग्राफी जाँच किया गया ।तीन बच्चों को आपरेशन हेतु रायपुर रेफर किया गया है ।डॉ प्रवीण एवं डॉ सिद्धार्थ द्वारा ईको जाँच की गयी ।