इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच शुरू : राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम मशीनों की हुई जांच, सभी पाई गई सही

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए आज से ई.सी.आई.एल. के इंजीनियरों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच शुरू की गई, जो 27 जून तक चलेगा। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के प्रथम स्तरीय जांच के लिए वेयर हाउस एवं व्ही.व्ही.पैट के वेयर हाउस को उपजिला निर्वाचन अधिकारी  तथा राजनीतिक दलों की उपस्थिति मे खोला गया।

जिले में ई सी आई एल के 8 इंजीनियरों की टीम के द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों के तारतम्य में ईवीएम मशीनों की एफएलसी प्रारंभ की गई। आज की एफएलसी में 64 मशीनों की जांच की गई जिसमें सभी मशीन सही पाए गए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी , विभिन्न राजनीतिक दल बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!