भाजपा के प्रदेश सह संगठन प्रभारी नितिन नबीन पहुँचे जशपुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय से पैतृक निवास बगिया में की मुलाक़ात.

June 12, 2023 Off By Samdarshi News

कार्यकर्ताओं से की विधान सभा चुनाव की तैयारी के संबंध में चर्चा, बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ के लिए हुए रवाना

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ के सह संगठन प्रभारी नितिन नबीन सोमवार को अपने संक्षिप्त प्रवास में जशपुर पहुँचे। झारखण्ड की राजधानी रांची से रवाना होकर सड़क मार्ग से जशपुर विश्राम गृह पहूँचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। अल्प प्रवास में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद जशपुर से नितिन नबीन काँसाबेल ब्लाक में स्थित पूर्व केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री विष्णु देव साय के पैतृक गाँव बगिया पहुँचे, यहाँ उन्होंने विष्णु साय के दिवंगत छोटे भाई ओम प्रकाश साय को श्रद्धांजलि अर्पित की। ओम प्रकाश साय का बीते दिनों आकस्मिक निधन हो गया था, नितिन नबीन ने दिवंगत ओम प्रकाश साय के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। बगिया में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, जशपुर जिला भाजपाध्यक्ष, जिला महामंत्री द्वय भरत सिंह, मुकेश शर्मा, उपेन्द्र यादव, पुरषोत्तम सिंह, रोहित साय, सालिक साय, सुदाम पंडा, दीपक अंधारे आदि उपस्थित थे।

बगिया से नितिन नबीन बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ के लिए रवाना हो गए, यहाँ वे पार्टी कोर कमेटी की बैठक, लाभार्थी सम्मेलन सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जशपुर विश्राम गृह में पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह, रायगढ़ लोकसभा प्रभारी कृष्ण कुमार राय, सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत, विधानसभा प्रभारी रमन अग्रवाल, ओमप्रकाश सिन्हा, सत्येंद्र सिंह, शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, विक्रमादित्य सिंह जूदेव, राजू गुप्ता, देवधन नायक, राजकपूर भगत, गोविंद भगत, शारदा प्रधान, संतोष सिंह, संजीव ओझा, फैज़ान खान, शरद चौरसिया,  श्यामलाल भगत, अभिषेक मिश्रा, विनोद निकुंज, अरविंद भगत, नीतू गुप्ता, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कार्यकर्ताओं से की विधान सभा चुनाव की तैयारी के संबंध में चर्चा

अपने इस संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान संगठन सह प्रभारी नितिन नबीन ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात कर विधान-सभा चुनाव की तैयारी के संबंध में चर्चा की. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे कांग्रेस की झूठी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर घर-घर तक जाए। इस दौरान भूपेश बघेल सरकार के झूठे वायदों, भृष्ट कारनामों और विफलताओं को भी जनता को बताये।