शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज जशपुर में त्रिवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ
June 12, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
प्राचार्य शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्र 2023-24 में छ.ग. राज्य की पॉलीटेक्निक संस्थाओं के डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ( CGVYAPAM ) द्वारा प्रवेश परीक्षा प्री. पॉलिटेक्निक टेस्ट(पी पी टी) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट पी पी टी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 जून 2023 है।
उक्त पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी छ.ग. के स्थानीय निवासी एवं अन्य राज्य के निवासी भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन की तिथि, परीक्षा तिथि आदि का अवलोकन वेबसाईट vyapam.cgstate.gov.in पर किया जा सकता है। पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रवेश नियम का अवलोकन शासकीय पॉलीटेक्निक जशपुर की वेबसाईट www.gpjashpur.ac.in पर किया जा सकता है। शासकीय पॉलीटेक्निक जशपुर में कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मेकेनिकल इंजीनियरिंग में 3-वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित है। 2023-24 से अन्य राज्यों के छात्र-छात्रा भी पी.पी.टी. की परीक्षा देकर पॉलीटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश प्राप्त कर सकते है