सीएचसी पत्थलगांव में हुई चिकित्सा अमला की समीक्षा बैठक, शासन की योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने किया गया निर्देशित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव में  खंड चिकित्सा अधिकारी  की अध्यक्षता में चिकित्सा अमला की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई। राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत मोतियाबिंद दृष्टिहीनता मुक्त विकासखंड बनाए जाने हेतु लक्ष्य उपलब्धि के संबंध में चर्चा, आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य, उपलब्धि एवं बचत की समीक्षा कर शत प्रतिशत कार्ड बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना अंतर्गत ओपीडी एवं रेफलर की समीक्षा की गई एवं अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन कर आरसीएच एवं एचआरपी ऐप में एंट्री करने हेतु निर्देशित किया गया। कुष्ठ खोज अभियान एवं मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के मरीजों का सघन जांच कर वास्तविक सूची एवं रिपोर्टिंग करने निर्देशित किया गया। गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा 20 जून 2023 से 4 जुलाई 2023 के संबंध में उचित क्रियाकलाप हेतु स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया।

इस बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.जेम्स मिंज, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, विकासखंड लेखा प्रबंधक, समस्त सेक्टर सुपरवाइजर, एनएमए, एसटीएस, आर एच ओ महिला, पुरुष तथा  स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!