नगरीय क्षेत्र ही नहीं अब ग्रामीण क्षेत्रों को भी मिल रही पानी टैंकर की सुविधा, संसदीय सचिव यू.डी.मिंज की नावाचारी सोच से ग्रामीणों को मिल रही सुविधा

June 13, 2023 Off By Samdarshi News

जामटोली में मुंडा समाज के सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए विधायक कुनकुरी एवं संसदीय सचिव यू.डी.मिंज

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : पेयजल के लिए पानी टैंकर की व्यवस्था पहले नगर पंचायत, नगरपालिका और नगर निगम में ही हुआ करती थी, लेकिन ग्राम पंचायतों में टैंकर की व्यवस्था का नवाचारी कांसेप्ट संसदीय सचिव और कुनकुरी के विधायक यू.डी.मिंज ने कुनकुरी विधानसभा में दिया है. विधानसभा क्षेत्र के उन गाँव में जहाँ पेयजल की समस्या होती है, उन गाँव को चिन्हित कर पानी टैंकर प्रदान किया है. अब तक विधायक यू.डी.मिंज के द्वारा 28 पानी टैंकर देकर गाँव वालों की पेयजल समस्या, शादी विवाह या अन्य समारोह में पानी की व्यवस्था करने की अभिनव पहल की है. जिसकी ग्रामीणों के द्वारा सराहना की जा रही है. इन पानी टैंकर के बेहतर संचालन का दायित्व महिला स्व सहायता समूहों को दिया गया है.

फरसाबहार के ग्राम पंचायत जामटोली में मुंडा समाज के सामाजिक कार्यक्रम में विधायक कुनकुरी एवं संसदीय सचिव  यू.डी.मिंज सम्मिलित हुए और फरसाबहार जनपद पंचायत क्षेत्र में तीन नए पानी टैंकर ग्रामीणों को सुपुर्द किये.

ज्ञात हो कि विधानसभा क्षेत्र में पेयजल समस्या दूर करने के गर्मी की शुरुआत से ही विधायक यू.डी.मिंज और उनकी सक्रिय टीम लगातार काम करती है, जिसके फलस्वरूप उन गाँव में पेयजल की समस्या का तत्काल समाधान हो जाता है. फरसाबाहर क्षेत्र के लोगों के माँग के अनुरूप उन्होंने आज तीन ग्राम पंचायत को टैंकर उपलब्ध कराया है। इससे कुछ दिन पूर्व उनके द्वारा ग्राम पंचायत कुंजारा, कंडोरा, कालिबा, बेने, जोगबहला, नारायणपुर के लिए टैंकर विधायक निधि से प्रदान किया गया है. अब तक विधानसभा क्षेत्र में माँग के अनुरूप उन्होंने कुल 28 टैंकर प्रदान किये हैं, जिन्हे बेहतर संचालन के लिए महिला स्व सहायता समूह को दिया गया है.

गाँव में टैंकर प्रदान करने पर पेयजल के अतिरिक्त शादी एवं अन्य समारोह में भी इसका उपयोग किया जाने से ग्रामवासियों को इससे काफ़ी सुविधा हो रही है और क्षेत्र की जनता अपने विधायक का आभार व्यक्त कर रही है.

विधायक यू.डी.मिंज ने कहा कि जंगलो के काटने से पानी की समस्या तेजी से बढ़ रही है इस ओर सभी को सोचना होगा, हमारे आने वाले कल के लिए पेड़ पौधे को लगाना और बचाने की दिशा में तेजी से सबको काम करना होगा, जागरूकता लानी होंगी. सिर्फ बोर खोदने, टैंकर की व्यवस्था से पेयजल की समस्या दूर नहीँ होगी, यह तात्कालिक व्यवस्था है, हमें भविष्य के लिए पानी की चिंता करके उस ओर काम करना होगा.