जशपुर कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना के संबंध में ली बैठक : बारिश से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा

June 13, 2023 Off By Samdarshi News

गोबर खरीदी एवं वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने में प्रगति लाने दिए निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में गोधन न्याय योजना की समीक्षा लेकर गोबर खरीदी, खाद बनाने की प्रगति और विक्रय के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा, सभी जनपद पंचायत सीईओ और कृषि विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर डॉ. मित्तल ने सभी जनपद सीईओ को गोबर खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सोसायटी के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट खाद का विक्रय प्राथमिकता से करने के लिए कहा है। इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा जारी डेल्टा रैंकिंग में जशपुर जिला 77.4 फीसदी अंक के साथ पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि इस रैंकिंग को बरकरार रखने और रैंकिंग को बढ़ाने के लिए सभी और मेहनत करने की जरूरत है। बारिश के मौसम को देखते हुए वर्मी खाद और गोबर को बचाने सुरक्षित रखने के लिए उचित व्यवस्था करने के लिए कहा। ताकि गोबर खरीदी एवं वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने का कार्य प्रभावित ना हो। उन्होंने कहा कि गौठानों में नियमित निगरानी रखते हुए एल्टीएक्टीविटी कार्य में तेजी लाने लाए।

कलेक्टर ने गोबर खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट खाद का भुगतान भी प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने रीपा अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के लिए बनाए जा रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर अन्य गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए।