जिला खनिज टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न : रॉयल्टी  वसूली में नियमों का कड़ाई से पालन करें – कलेक्टर

Advertisements
Advertisements

दो माह में अवैध उत्खनन व परिवहन के 97 प्रकरणो में 22 लाख की वसूली

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजर

खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण की रोकथाम के सम्बन्ध में कलेक्टर  श्री चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला खनिज टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।  बैठक में  कलेक्टर ने गिट्टी व रेत की रॉयल्टी  वसूली में नियमो का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश खनिज व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर ने कहा कि गिट्टी की रॉयल्टी वसूली में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी  इस बात का ध्यान रखें कि यदि एजेंसी बिना पर्ची के रॉयल्टी की राशि जमा करता है तो उससे नियमानुसार पेनाल्टी एवं डीएमएफ की राशि भी वसूल करनी है। उन्होंने रेत के  अवैध खनन, भंडारण व परिवहन पर लागातार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

उप संचालक खनिज श्री केके बंजारे ने बताया कि राजस्व, पुलिस व खनिज साधन  विभाग के द्वारा रेत के अवैध खनन व परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।  अप्रैल एवं मई माह में अवैध रेत उत्खनन व परिवहन के 97 प्रकरणो में करीब 22 लाख रुपये की वसूली की गई है वहीं  जून माह में अब तक 18 प्रकरणो में 7 लाख रुपये की वसूली की गई है।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन, डीएफओ श्री मंयक अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!