दिल में छेद पीड़ित बच्चे का हुआ निःशुल्क सफल आपरेशन,मिली नई जिंदगी, चिरायु योजना से मरीजों को मिल रहा है लाभ,टीम ने सर्वेक्षण के दौरान ढूँढ़ा था मरीज

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यू ब्यूरो, बलौदाबाजार

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिरायु योजना से जिले के मरीजों को बड़ी संख्या में लगातार लाभ मिल रहा है। इस कड़ी में विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत के ग्राम लटुवा के रहने वाले कृषक प्रेम लाल साहू की पुत्री कल्याणी साहू जिसकी उम्र 15 वर्ष है जन्म से ही हृदय में छेद की बीमारी से पीड़ित थी। उनका चिन्हाकन कर सफल आपरेशन किया गया है।अभी कुछ दिन पूर्व बलौदाबाजार ब्लॉक की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की चिरायु टीम के चिकित्सकों द्वारा स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान हृदय में छेद की समस्या की आशंका जताई गई। उसकी प्रारंभिक जांच जिला हॉस्पिटल में किया गया।उक्त प्रकरण के संबंध में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिजीत बनर्जी ने बताया की बच्ची के स्वास्थ्य परीक्षण में पाए गए जन्मजात हृदय रोग के सत्यापन के लिए उसे राजधानी रायपुर में इकोकार्डियोग्राफी की जांच हेतु भेजा गया जहां इस बीमारी की पुष्टि हुई। बीमारी की पुष्टि पश्चात चिरायु के माध्यम से ही नया रायपुर के श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में बच्ची का सफल ऑपरेशन किया गया अब बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। उनके पापा प्रेमलाल साहू ने बताया की बेटी को जल्दी सर्दी जुकाम जैसी समस्या अक्सर होती थी साथ ही वह कोई भी काम करने पर शीघ्र ही थक जाती थी खेलने-कूदने में भी वह असुविधा महसूस करती थी। अब वह पूरी तरह से ठीक है। उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन के प्रति आभार भी व्यक्त किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम,चिरायु अंतर्गत स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है तथा विभिन्न प्रकार की बीमारियों के नि:शुल्क उपचार हेतु आवश्यक व्यवस्था की जाती है। उक्त बच्ची के ऑपरेशन का किसी निजी चिकित्सा संस्थान में खर्चा लगभग 5 लाख के करीब होता है जो यहां पूरी तरह से नि:शुल्क किया गया। उक्त चिरायु टीम में आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ आरजू परवीन कुरैशी डॉ डिगेश्वर प्रसाद सेन,फार्मासिस्ट नारायण पटेल एवं एएनएम पूनम निषाद सम्मिलित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!