जिले में अवैध कबाड़ी व्यवसाय संचालन करने वाले तीन आरोपियों के विरुद्ध जांजगीर पुलिस ने की कार्यवाही, तीन प्रकरण में तीन आरोपियों के विरुद्ध हुआ मामला पंजीबद्ध, गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

Advertisements
Advertisements

आरोपियों के विरुद्ध धारा 41, (1-4) जा.फौ., 379 भादवि के अंतर्गत की गई कार्यवाही

आरोपी –

(01)संजय सूर्यवंशी निवासी खोखरा थाना जांजगीर

(02) सूरज कुमार गायकवाड़ उर्फ गणेश निवासी शिवनी थाना चांपा

(03) श्यामहरि यादव निवासी बोडसारा चौकी नैला गिरफ्तार

जप्त कबाड़ समान –

आरोपी (01) संजय सूर्यवंशी के कब्जे से बाउंड्री फेसिंग वायर 02 बंडल, मोटर सायकल पहिया 02 नग मोटर सायकल इंजन 1 नग, मोटर सायकल सायलेंसर 1 नग, मोटर सायकल सॉकअप 2 नग, कार स्टेयरींग बाक्स 01 नग पुराना जु।

(02) आरोपी सूरज कुमार गायकवाड़ के कब्जे से छोटा बड़ा एंगल का टुकड़ा, छोटा बड़ा लोहे का खिड़की चैनल, बोरिंग का लोहे पाइप वजनी 2 क्विंटल 75 किलो।

(03)आरोपी श्याम हरि यादव के कब्जे से सीमेंट बोरी में रखें 8 किलो 400 ग्राम बिजली का सिल्वर तार जप्त।

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14 जून 2023 को अवैध कबाड़ी संचालकों के विरुद्ध थाना स्तर में विशेष टीम गठन कर कबाड़ी दुकान की चेकिंग की गई, जिसमें खोखरा में संजय सूर्यवंशी, सिवनी चांपा में सूरज कुमार गायकवाड निवासी सिवनी, बोड़सरा नैला में श्यामहरि निवासी बोड़सरा के कबाड़ी दुकान में अवैध रूप से कबाड़ी समान एवं चोरी के सामान बरामद हुआ। आरोपियों से पूछताछ करने पर सामान का कोई कागजात नहीं होना बताया गया तथा आरोपियों द्वारा कबाड़ी दुकान संचालन करना बताया गया। मौके पर कबाड़ी सामानों को विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपियों को दिनांक 14 जून 2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

जिले में विशेष अभियान के अंतर्गत थाना जांजगीर में 01, थाना चांपा में 01, चौकी नैला में 01 प्रकरण कुल 03 प्रकरण में 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर किया गया है। इस प्रकरण की कार्यवाही में उपनिरीक्षक सनत मांत्रे, उपनिरीक्षक भुनेश्वर तिवारी,  प्रधान आरक्षक जगदीश अजय, प्रधान आरक्षक अर्जुन जांगड़े का सराहनीय योगदान रहा

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!