बेहद दुर्गम वन क्षेत्र में है पटकुरा का आश्रित ग्राम घटोन, इस गांव के निवासी रहे मृतक का शव खाट में उठाकर ले जाने की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

बेहद दुर्गम वन क्षेत्र में है पटकुरा का आश्रित ग्राम घटोन, इस गांव के निवासी रहे मृतक का शव खाट में उठाकर ले जाने की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

June 15, 2023 Off By Samdarshi News

घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने लिया त्वरित संज्ञान, इस दुर्गम क्षेत्र में सड़क निर्माण के संबंध में कलेक्टर ने तुरंत की डीएफओ से चर्चा, प्रशासन की लापरवाही की खबर निराधार

तबियत खराब होने पर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क ना करते हुए अपने स्तर पर ही परिवार कर रहा था इलाज का प्रयास

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, अम्बिकापुर

सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के पटकुरा ग्राम पंचायत के दुर्गम वनांचल में बसे आश्रित ग्राम घटोन में मृतक का शव खाट में उठाकर ले जाने की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। जिला प्रशासन के संज्ञान में यह घटना आते ही स्थानीय प्रशासनिक टीम से पूरी विस्तृत जानकारी ली गई है। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने बताया कि बेहद दुर्गम वन क्षेत्र में घटोन गांव बसा हुआ है जिस कारण सड़क निर्माण का कार्य कठिन है। मृत्यु के पश्चात वाहन द्वारा मृतक के शव को आवागमन योग्य मार्ग के माध्यम से पटकुरा तक ले जाया गया। जिसके बाद बेहद दुर्गम रास्ता होने के कारण वाहन को आगे ले जाना संभव नहीं था। ग्रामीणों की सुविधा के लिए इस दुर्गम वनांचल क्षेत्र में सड़क निर्माण के संबंध में वन विभाग के डीएफओ से चर्चा की गई है जिससे उचित समाधान निकाला जा सके। साथ ही 7 किमी लंबाई के इस सड़क निर्माण को वर्तमान कार्ययोजना में लिए जा सकने की संभावना पर भी चर्चा की गई है। जिला प्रशासन की लापरवाही की खबर निराधार है।

इस संबंध में मृतक के स्वास्थ्यगत स्थिति की भी विस्तार से वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस सिसोदिया ने बताया है कि मृतक पूर्व से ही कैंसर की गंभीर बीमारी से पीड़ित था। तबीयत खराब होने पर परिजनों के द्वारा इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क ना करते हुए अपने स्तर पर ही इलाज का प्रयास किया जा रहा था। जिस दौरान उक्त व्यक्ति को मृत्यु हो गई। मृत्यु के पश्चात अन्य जिले से वाहन के माध्यम से पटकुरा तक शव को लाया गया। चूंकि घटोन दुर्गम वनांचल क्षेत्र है इसलिए वाहन जाने के लिए उपयुक्त मार्ग नहीं है। इस हेतु मृतक के शव को खाट में ले जाना पड़ा।