बेरोजगारी भत्ता हितग्राहियों के लिए लोन मेला का आयोजन, लोन संबंधी स्कीम, प्रक्रियाओं की दी गई जानकारी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा बेरोजगारी भत्ता से लाभांवित हितग्राहियों को स्वरोजगार हेतु लोन उपलब्ध कराने के लिये लोन मेला का आयोजन मॉडल आईटीआई कोनी में किया गया। लोन मेला में उपस्थित 292 आवेदकों को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, लीड बैंक मैनेजर, भारतीय स्टेट बैंक, सेन्ट्रल बैंक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक द्वारा स्वरोजगार के लिए लोन संबंधी स्कीम एवं उनकी प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा अंत्योदय स्वरोजगार योजना अंतर्गत 21 बेरोजगारी भत्ता हितग्राहियों को लोन उपलब्ध कराये जाने हेतु आवेदन पत्र भरवाये गये।

जिला कौशल विकास प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना से लाभांवित 115 हितग्राहियों को उनके रूचि अनुसार स्वरोजगार हेतु कम्प्यूटर, इलेक्ट्रिशयन एवं सिलाई आदि में प्रशिक्षण हेतु काउंसलिंग किया गया। सहायक संचालक, जिला कौशल विकास प्राधिकरण ने बताया कि जल्द ही प्रशिक्षण देने हेतु बैच बनाकर प्रशिक्षण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!