जशपुर जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के इच्छुक बेरोजगार युवा विभिन्न ट्रेड में आवासीय प्रशिक्षण हेतु 16 जून तक कर सकते हैं आवेदन
June 16, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना अंतर्गत सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकैमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी रायपुर (सिपेट). रसायन एवं उर्वरक, मंत्रालय, भारत सरकार का उपक्रम द्वारा अनुसूतिच जाति के बेरोजगार युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में 03 से 06 माह का आवासीय प्रशिक्षण दिया जावेगा। लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम की ट्रेडवार एवं पात्रता अनुसार प्रशिक्षार्थियों को निःशुल्क आवास एवं भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जायेगी।
जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के इच्छुक बेरोजगार युवा आवासीय प्रशिक्षण हेतु मशीन ऑपरेटर-सी. एन. सी. लेथ शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वीं पास तथा मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट-प्लास्टिक प्रोसेसिंग, मशीन ऑपरेटर प्लास्टिक-प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डिंग, मशीन ऑपरेटर -प्लास्टिक एक्शट्रूशन एवं मशीन ऑपरेटर -प्लास्टिक ब्लो मोल्डिंग शैक्षणिक योग्यता कम से कम 8 वीं पास ट्रेड में 16 जून 2023 तक आवेदन जमा कर सकते हैं। उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी के लिये जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित जशपुर में सम्पर्क कर सकते है।