नाबालिग से अनाचार के मामले मे आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाकर शादी का झांसा देकर जबरन अनाचार करने पर की गई कार्यवाही

June 18, 2023 Off By Samdarshi News

चौकी रघुनाथपुर नें नाबालिग को झारसुगड़ा उड़ीसा से बरामद कर परिजनों के समक्ष किया गया सुपुर्द

सरगुजा पुलिस द्वारा नाबालिग बालिकाओं सम्बन्धी अपराधों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही जारी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

प्रार्थी द्वारा दिनांक 22/05/23 को चौकी रघुनाथपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 21/05/23 के रात को मेरी नाबालिग लड़की घर मे किसी को बिना बताये निकली हैं जो अभी तक वापस नही आई हैं किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगाकर ले गया हैं,प्रार्थी की रिपोर्ट पर सदर धारा 363, 366, 376 (2)ढ भा.द.वि.,5, 6 पोक्सो एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया

मामले को संज्ञान मे लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे प्रभारी पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश अग्रवाल(भा.पु.से.) के निर्देशन मे नाबालिग को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री ध्रुवेश जायसवाल, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन के नेतृत्व में चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक दिलीप दुबे एवं पुलिस टीम द्वारा नाबालिग बालिका एवं आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा नाबालिग बालिका का पता तलाश करने पर गौरी शंकर चौहान आत्मज राजकुमार चौहान निवासी रानीबंध जिला जशपुर के कब्जे से झारसुगड़ा उड़ीसा से बरामद किया गया हैं, महिला पुलिस अधिकारी द्वारा नाबालिग से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर भगा ले जाने एवं जबरन अनाचार करने की बात बताई हैं, जो आरोपी गौरी शंकर चौहान को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ किया जो आरोपी द्वारा नाबालिग बालिका जो शादी का झांसा देकर जबरन अनाचार करने की घटना कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे चौकी प्रभारी रघुनाथपुर सहायक उप निरीक्षक दिलीप दुबे, सहायक उपनिरीक्षक चंद्र प्रकाश केरकेट्टा, महिला प्रधान आरक्षक सुषमा टोप्पो,आरक्षक अशोक यादव, अरविन्द तिवारी शामिल रहे।