एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के अंतर्गत सातवें चरण के कार्यक्रम में गुजरात से आये पुलिस बल को दी गई विदाई, गुजरात पुलिस कर्मियों को छत्तीसगढ़ की सभ्यता संस्कृति एवं भौगोलिक स्थिति के बारे में दी गई जानकारी.
June 19, 2023गुजरात राज्य से 12 पुरुष एवं 03 महिला पुलिसकर्मी भ्रमण के लिए आये जांजगीर-चांपा
गुजरात पुलिस कर्मियों को जिले का क्रोकोडाइल कोटमीसोनार, राष्ट्रीय किसान स्कूल बेहराडीह, शिवरीनारायण मंदिर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, परिवार परामर्श केंद्र जांजगीर का कराया गया भ्रमण
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा : एक भारत श्रेष्ठ भारत अंतर्गत गुजरात एवं छत्तीसगढ़ राज्य के पुलिसकर्मियों को एक दूसरे की सभ्यता संस्कृति एवं भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से एक भारत श्रेष्ठ भारत भ्रमण कार्यक्रम कराया जा रहा है। इसी क्रम में गुजरात राज्य से आए 15 पुलिसकर्मियों को छत्तीसगढ़ की सभ्यता एवं भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी दी गई।
पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार एक भारत श्रेष्ठ भारत (cultural Exchange Between state police Force) के अंतर्गत सातवें चरण के कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 29 मई 2023 से 17 जून 2023 कुल 20 दिवस तक गुजरात राज्य के 12 पुरुष एवं 03 महिला पुलिसकर्मियों को जांजगीर-चांपा जिले का क्रोकोडाइल पार्क, राष्ट्रीय किसान स्कूल बेहराडीह, शिवरीनारायण मंदिर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, परिवार परामर्श केंद्र जांजगीर का भ्रमण कराया गया। इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ की पुलिसिंग के बारे में भी अवगत कराया गया। अंतिम दिवस में गुजरात राज्य के पुलिसकर्मियों को साल, श्रीफल से सम्मानित कर विदाई दी गई।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन करने में उप पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रशेखर परमा, श्री प्रदीप कुमार जोशी, निरीक्षक मनीष परिहार का सराहनीय योगदान रहा।