नारायणपुर पुलिस के अथक प्रयासों से अबुझमाड़ क्षेत्र में बढ़ी मोबाईल नेटवर्क की कनेक्टिविटी, संचार सुविधा एवं इंटरनेट के माध्यम से लाभांवित हो रहे है अबुझमाड़ के ग्रामीण

Advertisements
Advertisements

सोनपुर एवं कोहकामेटा में चालू हुए दो नये मोबाईल टॉवर

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, नारायणपुर

नारायणपुर : पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज  श्री सुन्दरराज पी. (भापुसे.) एवं पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री पुष्कर शर्मा (भापुसे.) के नेतृत्व में जिला नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जिले के अंदरूनी क्षेत्र में विकास एवं निर्माण हेतु आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था प्रदाय किया जा रहा है। जिसके परिणामस्वरूप अंदरूनी क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि सुविधाओं का विस्तार हो रहा है।

इसी क्रम में जिला नारायणपुर के अबुझमाड़ क्षेत्र के अन्तर्गत मुख्यालय से करीब 30 कि.मी. दूर ग्राम सोनपुर एवं कोहकामेटा में मोबाईल के दो नये टॉवर लगाकर दूर संचार व्यवस्था प्रारंभ की गई है। सोनपुर और कोहकामेटा में मोबाईल टॉवर लगने से अंदरूनी क्षेत्र के ग्रामीणों और सुरक्षा बलों को दूरसंचार व्यवस्था एवं इंटरनेट का लाभ मिल रहा है, जिसके माध्यम से लोग शासकीय योजनाओं, देश-विदेश की घटनाओं एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर लाभांवित हो रहे है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!