राहत एवं बचाव कार्य में अदम्य साहस विशेष सहयोग करने वाले पुलिस स्टाफ, पीआईएल कर्मचारी एवं महामाया मोटर्स हथनेवरा के कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया प्रशस्ति पत्र

Advertisements
Advertisements

दिनांक 15.06.2023 को रात्रि में के के ढाबा सिवनी के पास माजदा एवं ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत होने से दोनो वाहन में आग लगने से माजदा चालक एवं हेल्फर की जलने से हुई थी मृत्यु

अग्निशामन की सहायता से आग पर काबू पाया गया है, तथा गैस कटर की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद चालक/हेल्फर के शव को बाहर निकाला गया था

दिनांक 20 मार्च 2023 के शाम 5:00 बजे ग्राम हथनेवरा चांपा के पास दो ट्रकों की आपस में टक्कर होने से भीषण दुर्घटना हो गई थी मार्ग अवरुद्ध हो गया था

सड़क दुर्घटना की वजह से आवागमन बाधित हो गया था जिसे थाना चांपा स्टाफ, pil/ महामाया मोटर्स की कर्मचारियों की मदद से बाधित आवागमन को सुचारू रूप से शुरू करवाया गया.।

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

मामले का संक्षितप्त विवरण इस प्रकार है कि माजदा क्रमांक CG-11-BD-1178 में पाईप लोड कर चालक भुनेश्वर सिंह, हेल्फर नीरज यादव के साथ पेण्ड्रा जाने निकला था रात करीब 01:00 बजे के. के. ढाबा विकास सिंह के घर के सामने मेनरोड पहुंचा था कि कोरबा तरफ से आ रहे ट्रेलर वाहन क्रमांक CG12- AR – 8955 का चालक तेज रफ्तार से लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते लाकर भुनेश्वर सिंह के माजदा को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे दोनो गाडियों में भयानक आग लग गया था, माजदा के केबिन में चिपककर भुनेश्वर सिंह और नीरज यादव फंस गये थे फायर ब्रिगेड कि मदद से आग को बुझाये ड्राइवर, एवम चालक फंसे होने के कारण गैस कटर की सहायता से चालक/हेलफर की शवों को बाहर निकाला गया। चालक भुनेश्वर सिंह एवं हेल्फर नीरज यादव स्वराज माजदा के केबिन में फसने से बुरी तरह जलकर फौत हो गया दोनों की शव को 108 एम्बुलेंस से बीडीएम चाम्पा अस्पताल ले गया था।

इसी प्रकार दिनांक 20.05 2023 को ग्राम हथनेवरा के पास दो ट्रको  की आपस में टक्कर होने से भीषण दुर्घटना हो गई थी एवम मार्ग अवरुद्ध हो गया था जिसे राहत एवं बचाव कार्य में अदम्य साहस परिचय दिए जाने   थाना चांपा पुलिस स्टॉप/ पीआईएल कर्मचारी, महामाया मोटर्स हथनेवरा के कर्मचारियों को उनके किए गए अदम्य साहस सहयोग कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिनांक 17.06.2023 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!