जशपुर कलेक्टर ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय उच्चतर समयमान स्वीकृति की, राजस्व विभाग के 38 कर्मचारियों को उच्चतर समयमान का मिला लाभ
June 21, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 38 कर्मचारियों की प्रथम नियुक्ति के पश्चात् 10, 20 एवं 30 वर्ष सेवा पूर्ण करने पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय उच्चतर समयमान की स्वीकृति किया है। जिसके अंतर्गत् जिला कार्यालय के 28 तथा तहसील व एसडीएम कार्यालय के 10 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को उनके सेवा अवधि के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय उच्चतर समयमान दिया गया है। इनमें जिला कार्यालय के सहायक ग्रेड -2 श्रीमती फुलवती बाई, श्री लोटन राम, श्री देवधर बघेल, श्रीमती फूलसनी बाई, श्री नारायण प्रसाद राघव, श्री के. के. चौहान, श्री तिरथा राम साहू, श्री मुक्ति लाल तिग्गा, सहायक ग्रेड-3 श्रीमती गायत्री पैंकरा, श्री बजरंग सन्यासी, श्रीमती सरिता अंजना मिंज, श्रीमती शशीता भगत, श्री बसन्त मिंज, कुमारी असीमा कुजुर, श्रीमती सुमती यादव, स्टेनोटायपिस्ट कुमारी सुमन देवी, श्रीमती सुषमा चौरासे, श्रीमती रोशलिन बरवा, सरिता भगत, दीनूराधा महानन्द, श्री अशोक कुमार भगत, श्री दुर्गाशंकर राम, रेशमा बेक, वाहन चालक श्री जय प्रकाश नायक, श्री राजकिशोर राम, श्री अरविन्द कुमार भगत, श्री आलोक, चतुर्थ श्रेणी भृत्य श्री आदित्य नारायण फर्रास शामिल हैं।
इसी प्रकार दुलदुला के सहायक ग्रेड-2 श्री सिलखू राम, बगीचा के सहायक ग्रेड-3 श्रीमती मोरिस लिली तिर्की, श्री अनिल कुमार मिर्रे, श्री रविन्द्र राम हासदा, श्री टीकम सिंह बाज, जशपुर के श्री अशोक कुमार भगत तथा बगीचा के वाहन चालक श्री मोहन राम, श्री बली राम, पत्थलगांव के श्री लम्बोदर यादव और बगीचा के चौकीदार श्री देवेश साय पैंकरा शामिल हैं।