अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रक्षित केन्द्र जशपुर परिसर में सामूहिक योगाभ्यास कर ”हर घर-आंगन योग“ एवं ”एक विश्व, एक स्वास्थ्य“ का दिया गया संदेश.

Advertisements
Advertisements

योगाभ्यास कार्यक्रम में जिला पुलिस बल सहित सी.आर.पी.एफ. एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के अधिकारी/कर्मचारी हुसम्मिलित

जिले के समस्त थाना/चौकी के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा अपने परिसर में किया गया सामूहिक योगाभ्यास

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 के अवसर पर उप पुलिस महानिरीक्षक सह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर श्री डी. रविशंकर (IPS) के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में रक्षित केन्द्र जशपुर परिसर में आज प्रातः में योग-शिविर का आयोजन कर सामूहिक योगाभ्यास किया गया। इस योगाभ्यास कार्यक्रम में जिला पुलिस बल सहित सी.आर.पी.एफ. एवं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित हुये। योग प्रशिक्षक श्री श्याम पटेल (व्याख्याता, शासकीय हाईस्कूल पैकू) द्वारा उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को योग के अलग-अलग आसनों के बारे में विस्तार से बताकर एवं योगक्रिया का प्रदर्शन कर उनके द्वारा योगा से होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया गया।

शरीर, मन और आत्मा को हर स्तर पर स्वस्थ रखने के लिये योग का हमारे जीवन में अत्यंत महत्व है, इनकी ऐसी कई विधियां हैं जिनका नियमित अभ्यास करके व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ एवं निरोगी बने रह सकता है। जवानों को स्वस्थ एवं निरोगी रखने के उद्देश्यों को लेकर योग शिविर का आयोजन किया गया था।

जिले के सभी थाना/चौकी के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी परिसर में योगाभ्यास किया गया। उल्लेखनीय है कि 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रत्येक वर्ष 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के संकल्प को लेकर महासभा ने स्वीकार किया है कि योग स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिये पूर्णतावादी दृष्टिकोण प्रदान करता है। योगाभ्यास से व्यक्ति में प्रत्येक प्राणी के प्रति मानवता का भाव उत्पन्न होता है।

इस योगाभ्यास कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री उमेश कुमार कश्यप, प्रशिक्षु डीएसपी श्री भानूप्रताप चंद्राकर, रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश देवांगन सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!