जशपुर जिले के वनांचल ग्राम मंडवाकानी में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस कार्यक्रम आयोजित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशानुसार कांसाबेल विकाखण्ड के उप स्वास्थ्य केंद्र शब्दमुंडा के अंतर्गत ग्राम मंडवाकानी ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ग्राम के प्रत्येक परिवार से ग्रामीणजन स्वरुचि से उत्साह के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मितानिन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम के वार्ड पंच, बिहान स्व सहायता समूह के सदस्य, ग्राम प्रेरक, ग्राम के मुखिया, सभी गर्भवती, शिशुवती महिला, कुपोषित बच्चे, किशोर-किशोरी, कार्यक्रम प्रबंधक कांसाबेल श्री ज्ञान दास महंत, प्रभारी बीईटीओ श्री अंब्रेला, सेक्टर सुपरवाईजर श्रीमती मतिल्दा टोप्पो एवं उप स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थि उपस्थित थे।

ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस कार्यक्रम में कुमारी साक्षी यादव जो गंभीर एनीमिया से पीड़ित थीं। जिनको प्रत्येक माह ब्लड लगता है। उनके माता-पिता ने ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के पास अपनी बात रखी। समिति सदस्यों ने निर्णय लिया कि सीएचसी कांसाबेल में ब्लड स्टोर यूनिट स्थापित है। वही से शाक्षी को ब्लड चढ़ाया जायेगा। साथ ही आवश्यक देख-रेख के लिए चिकित्सीय उपचार सतत किया जायेगा। इस दौरान गंभीर कुपोषित कुमारी संध्या का भी चिन्हांकन किया गया और तत्काल एनआरसी बगीचा भेजने क लिए निर्णय लिया गया। ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति ने आंगनबाड़ी के रनिंग वाटर, हैंड वाश बेशिन, टायलेट, लाईट, पंखा और केंद्र के खराब खिड़कियों को आवाश्यक सुधार करने के संबंध में आवश्यक कार्य करने कार्यवाही की गई। समिति ने गर्भवती स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आए गर्भवती को सीमित साधनों से स्वास्थ्य जांच कराया। 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!