5 वीं बटालियन में किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य एवं जाँच शिविर का आयोजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर

कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देशानुसार  स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कंगोली स्थित 5 वीं बटालियन में बुधवार को निःशुल्क स्वास्थ्य एवं जॉच शिविर का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन द्वारा शिविर विशेष तौर पर पुलिस के जवानों और उनके परिवारों को डेंगू से बचाव ,जाँच एवं रोकथाम के लिए आयोजन किया गया है।इस शिविर में डेंगू, मलेरिया, के साथ-साथ अन्य बीमारियों से बचाव के उपाय के बारे में जवानों को जानकारी देने के साथ-साथ डेंगू व मलेरिया की जांच की गई। शिविर में 106 लोगों ने लाभ लिया, इसमें से 55 लोगों की मलेरिया और डेंगू की जांच की गई,सभी नकारात्मक पाए गए। 95 लोगों का बी.पी. और शुगर की जॉच की गई, 33 लोगों का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया गया 10 मरीज सामान्य सर्दी खांसी के पाए गए सभी का लक्षणों के आधार पर उपचार किया गया। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की एम.एम.यू. की टी, डॉ. वीरेंद्र ठाकुर सहित स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!