प्रशासन की पहल पर चिकित्सालयीन नर्सिंग वर्ग की हड़ताल समाप्त
June 22, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर
कलेक्टर विजय दयाराम के. के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर हरेश मंडावी द्वारा चिकित्सालयीन नर्सिंग वर्ग के हड़ताली कर्मचारियों के संघ के प्रतिनिधियों से चिकित्सालय सभाकक्ष में उनके मांगों पर चर्चा की। चर्चा के उपरांत नर्सिंग संवर्ग के कर्मचारियों की कमी दूर करने हेतु सार्थक पहल किए जाने का आश्वासन देते हुए त्वरित निराकरण करने की बात कही। जिससे संघ के कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्ति की घोषणा की। हड़ताल समाप्ति के पश्चात् सभी नर्सिंग कर्मचारी अपने कार्य पर वापस आकर मरीजों के ईलाज हेतु वार्डों में उपस्थित हुई जिससे चिकित्सालय का संचालन सूचारू रूप से संचालित हो रहा है। उक्त बैठक में जिला प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर श्री हरेश मंडावी, चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से डॉ. कमलेश धु्रव, प्रभारी अधिष्ठाता डॉ. अनुरूप साहू अस्पताल अधीक्षक एवं अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे ।
छत्तीसगढ़ परिचारिका कर्मचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ कैम्प कार्यालय चिकित्सालय परिसर डिमरापाल, जगदलपुर के आव्हान पर शहीद महेन्द्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय डिमरापाल जगदलपुर जिला बस्तर को नियमित नर्सिंग संवर्ग के कर्मचारी चिकित्सालय में स्टॉफ नर्स की कमी को दूर करने की मांग को लेकर 21 जून 2023 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए थे जिसे कलेक्टर जिला बस्तर के विशेष पहल एवं मागों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किए जाने के आश्वासन के बाद 22 जून को पूर्वान्ह समाप्त किया गया।