रायपुर संभाग आयुक्त डॉ. संजय कुमार अलंग की अध्यक्षता में संपन्न हुई पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय और डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के स्वशासी समिति की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक.

Advertisements
Advertisements

चिकित्सा महाविद्यालय के 2023-24 के स्वशासी बजट में रिसर्च हेतु बजट प्रावधान करने के दिए निर्देश

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

रायपुर : रायपुर संभाग आयुक्त डॉ. संजय कुमार अलंग की अध्यक्षता में आज पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय और डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के स्वशासी समिति की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में चिकित्सा महाविद्यालय में कार्यरत आकस्मिक श्रमिकों के मजदूरी एवं वेतन, मानदेय, मशीन उपकरण/केमिकल कंज्यूमेबल, मशीनरी रखरखाव, लाइब्रेरी जर्नल्स, हॉस्टल संबंधी व्यय, लैब एवं ऑफिस फर्नीचर, फायर फाइटिंग, लघु निर्माण कार्य तथा झूला घर जैसे विषयों के बजट प्रावधान पर मदवार चर्चा की गई। चर्चा उपरांत वित्तीय वर्ष 2023-24 के स्वशासी बजट का अनुमोदन भी किया गया।

डॉ. संजय अलंग ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबंधित अस्पताल में स्टाफ नर्स एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती हेतु कार्यालय स्तर पर तेजी लाने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने चिकित्सा महाविद्यालय के 2023-24 के स्वशासी बजट में रिसर्च हेतु बजट प्रावधान करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. विष्णु दत्त, स्वशासी समिति की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अधिष्ठाता डॉ. तृप्ति नागरिया, अम्बेडकर अस्पताल के संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ.एस.बी.एस. नेताम, सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. मंजू सिंह, संयुक्त संचालक वित्त सुषमा ठाकुर, विभागाध्यक्ष ईएनटी डॉ. हंसा बंजारा, एसीआई के कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. स्मित श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी अम्बेडकर अस्पताल रंजना ध्रुव, सीटीवीएस विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णकांत साहू, प्राचार्य फिजियोथेरेपी महाविद्यालय डॉ. रोहित राजपूत, स्वर्गीय बिन्नी बाई सोनकर के प्रतिनिधि श्री कृष्ण कुमार सोनकर सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!