जिला चिकित्सालय दुर्ग में कैंसर पीड़ित मरीजो हेतु डे-केयर कीमोथेरेपी वार्ड की शुरूआत

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, दुर्ग

जिला चिकित्सालय दुर्ग में कैंसर पीडित मरीजों हेतु डे- केयर कीमोथेरेपी वार्ड की शुरुआत 28 जून 2023 को किया गया है जिसमें तीन मरीज ( श्रीमती सरोज यादव श्रीमती कांती बाई श्रीमती जयंती ) को डॉ.वाय के शर्मा सिविल सर्जन के निर्देशन में कीमोथेरेपी प्रशिक्षत चिकित्सक डॉ. बी.एल मरकाम वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, डॉ. कामेन्द्र ठाकुर सर्जिकल स्पेशलिस्ट एवं प्रशिक्षत स्टॉफ नर्स द्वारा फालोअप कीमोथेरेपी प्रदान की गई है। अब ऐसे मरीज जिन्हें कैंसर डायग्नोसिस हो चुका है एवं उन्हें किसी हायर सेंटर में कीमोथेरेपी लगाया गया है ऐसे मरीजों को निःशुल्क फालोअप कीमोथेरेपी की सुविधा प्रदान की जावेगी। उक्त सुविधा के प्रारंभ होने से कैंसर के मरीजों को कीमोथैरिपी हेतु मेडिकल कालेज रायपुर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वर्तमान में प्रतिदिवस (अवकाश के दिवस को छोडकर ) कैंसर मरीजों का फालोअप कीमोथेरेपी प्रदान किया जावेगा। जिससे जिले के कैंसर मरीजों को जिला दुर्ग में ही निशुल्क फालोअप कीमोथेरेपी मिलने से उनके समय एवं धन की बचत होगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!