कलेक्टर ने की शासन के प्राथमिकता वाले कार्यों की समीक्षा

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, दुर्ग

कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाजों के साथ-साथ शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को शासन के प्राथमिकता वाले कार्यों पर विशेष ध्यान देने कहा। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के भौतिक स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी एस.डी.एम. को संबंधित क्षेत्र में पीएचई विभाग द्वारा मिशन अंतर्गत कराए गए कार्यों का सतत् मॉनिटरिंग करने व घर-घर जल उपलब्धता के संबंध में ग्राम सभा का प्रस्ताव अपलोड कराने कहा। उन्होंने स्कूल मरम्मत एवं जीर्णाेद्धार के कार्य समय पर पूर्ण कराने के साथ ही नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायत वार नियमित रिपोर्ट शासन के पोर्टल में एंट्री कराने कहा। कलेक्टर ने जिले में मुख्यमंत्री जी के घोषणाओं पर चर्चा करते हुए सामुदायिक भवन अर्थात सामाजिक संस्थाओं को जमीन आबंटन के प्रकरणों पर सभी एसडीएम को जमीन चिन्हांकित कर सामाजिक संस्थाओं को अवगत कराने कहा। कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम मॉडल कॉलेज की निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। साथ ही नोडल अधिकारी को अपूर्ण कार्य प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराने निर्देशित किया। उन्होंने एसीटी को आश्रम/ छात्रावासों के विद्यार्थियों के आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्रों की ऑनलाइन एंट्री कराना सुनिश्चित करने कहा। कलेक्टर ने बेरोजगारी भत्ता प्राप्त आवेदकों के स्कील ट्रेनिंग पर जोर देते हुए जिले के सभी रीपा सेंटर को व्हीटीपी बनाने कहा। उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट कैंप आयोजित कर नगरीय एवं जनपद क्षेत्रों में निर्माण कार्य एजेंसियों एवं विभागों में आवश्यकताओं के अनुरूप रोजगार के अवसर उपलब्ध कराई जाए। कलेक्टर ने जिले में खरीफ फसलों के बीज व पर्याप्त खाद की उपलब्धता के साथ ही किसानों को समय पर उपलब्ध कराने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बीज एवं खाद के संबंध में शिकायतें नहीं आनी चाहिए। उन्होंने गोधन न्याय योजनांतर्गत गौठानों में गोबर-खरीदी पर जोर देते हुए ग्रामवार लाभान्वित हितग्राहियों व पशुओं की संख्या संबंधी जानकारी संग्रहित करने के साथ ही गौठानों को मल्टी एक्टिविटी सेंटर के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, आयुक्त नगर निगम भिलाई श्री रोहित व्यास, जिला पंचायत सीईओ श्री अश्वनी देवांगन, दुर्ग नगर निगम आयुक्त श्री लोकेश चंद्राकर, रिसाली नगर निगम आयुक्त श्री आशीष देवांगन, संयुक्त कलेक्टर श्री गोकुल रावटे, श्री विपिन सोनी सभी एस.डी.एम एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!