ग्राम कुरमापाली में खुड़खुड़िया पट्टी पर जुआ खेलते 4 जुआड़ी गिरफ्तार, जुआ रकम के साथ आरोपियों की दो बाइक, तीन मोबाइल भी किए गए जप्त….!

Advertisements
Advertisements

आरोपियों पर थाना कोतरा रोड़ पुलिस ने धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के अंतर्गत की कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायगढ़

रायगढ़ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को अधिक से अधिक माइनर एक्ट, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। निर्देशों के पालन में प्रशिक्षु आईपीएस श्री उदित पुष्कर, प्रभारी थाना कोतरा रोड़ द्वारा थाना कोतरा रोड़ के विवेचकों की टीम बनाकर कार्यवाही किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मुखबीर की सूचना पर कोतरा रोड़ पुलिस द्वारा ग्राम कुरमापाली के तालाब पार खुड़खुड़िया पट्टी पर जुआ खेलने की सूचना पर घेराबंदी कर रेड किया गया, जहां जुआड़ियों – 01. डिलेश्वर साव पिता समारू साव उम्र 40 वर्ष, 02. बद्रिका साहू पिता नेहरू लाल साहू उम्र 42 वर्ष, 03. देवप्रसाद साव पिता जयलाल साव उम्र 44 वर्ष, 04. टीकम साव पिता छबिलाल साव उम्र 40 वर्ष सभी साकिनान कुरमापाली थाना कोतरारोड़ जिला रायगढ खुड़खुड़िया जुआ खेलते मिले। जुआरियों के पास से नकद 1020/- रूपये, एक हीरो एचएफ डिलक्स, एक टीव्हीएस स्पोर्ट बाइक और 3 मोबाइल जप्त किये गये हैं।

आरोपियों पर थाना कोतरा रोड़ में धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकरण की कार्यवाही में उपनिरीक्षक गिरधारी साव, प्रधान आरक्षक महेन्द्र खरे, आरक्षक तरूण महिलाने, आरक्षक मनोज कुमार जोल्हे, आरक्षक संजीव कुमार पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!