लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में किया गया निराकरण, जशपुर कलेक्टर के निर्देशों का हो रहा पालन

लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में किया गया निराकरण, जशपुर कलेक्टर के निर्देशों का हो रहा पालन

June 30, 2023 Off By Samdarshi News

पेंशन प्रकरण का निराकरण कराने आवेदक सुखना राम के द्वारा प्रस्तुत किया गया था आवेदन

हो चुका है पेंशन प्रकरण का निराकरण, खाते में प्रतिमाह जमा हो रहे हैं पेशन की राशि

रामलगन राम एवं अन्य 15 का मजदूरी भुगतान चेक माध्यम से कर दिया गया है

काष्ठागार अधिकारी गम्हरिया एवं संबंधितों ने भुगतान प्राप्त होने की पुष्टि की है

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल द्वारा सभी विभागों के लंबित प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने विभाग में प्राप्त आवेदनों का गंभीरता से अवलोकन करते हुए समयावधि में समाधान करने के लिए कहा है ताकि हितग्राहियों को शासन के योजना का लाभ मिल सके और लोगों को अनावश्यक परेशानी न हो। उक्त निर्देशों के पालन में वन विभाग के द्वारा सेवा निवृत्ति पश्चात् पेंशन प्रदाय करने के लिए आवेदक सुखना राम के द्वारा प्रस्तुत आवेदन का समय-सीमा में कार्यवाही करते हुए पेंशन प्रकरण का निराकरण कर दिया गया है। श्री सुखना राम जिला वनोपज सहाकरी यूनियन मर्यादित में संदेश वाहक के पद पर पदस्थ थे। जो 31 मार्च 2013 को सेवा से सेवा निवृत्त हुए है। वर्तमान में इनका पेंशन प्रकरण निराकरण हो चुका है तथा उनके खाते में 1639 रू. प्रतिमाह जमा हो रहा है।

इसी प्रकार काष्ठागार गम्हरिया में माह फरवरी से अब तक मजदूरी भुगतान न होने के संबंध में आवेदक श्री रामलगन राम एवं अन्य 15 के द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था। वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 मई 2023 को बजट प्राप्त होने के उपरांत चेक माध्यम से संबंधितों को भुगतान किया जा चुका है। काष्ठागार अधिकारी गम्हरिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि भुगतान प्राप्त होने की पुष्टि राम लगन राम एवं अन्य के द्वारा पंचनामा पत्र के माध्यम से किया गया है।