मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने किया शहरी योजनाओं का विस्तार : दुर्ग कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विधायक, महापौर के साथ अधिकारीगण और नगरीय निकायों के पार्षदगण रहे उपस्थित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, दुर्ग

मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने आज रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शहरी योजनाओं का विस्तार किया। वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने नगरीय निकायों में अर्बन इंडिस्ट्रीयल पार्क का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री मितान योजना का 44 नगर पालिका व 2 नगर पंचायत सहित 46 निकायों में विस्तार, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत 30 नई मोबाईल मेडिकल यूनिट के साथ ही अब 60 शहरों की सुविधाओं में और अधिक सुधार तथा रीपा की तर्ज पर शहरी क्षेत्रों में भी इसका विस्तार करते हुए 14 नगर निगम व 44 नगर पालिका सहित 58 नगरीय निकायों में अर्बन इंस्ट्रीयल पार्क का शिलान्यास शामिल है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कार्यक्रम के दौरान नगरीय निकायों के जन प्रतिनिधियों से योजनाओं के विस्तार व इसके क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विधायक अरूण वोरा, नगर निगम दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल, नगर निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल, नगर पालिका कुम्हारी के अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, नगर निगम भिलाई के आयुक्त रोहित व्यास, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त लोकेश चंद्राकर सहित अन्य अधिकारीगण और नगरीय निकायों के पार्षदगण उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!