आदिवासियों के हित में कार्य कर रही है छत्तीसगढ़ सरकार-मंत्री डॉ. डहरिया
August 30, 2021आरंग में सर्व आदिवासी समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए नगरीय प्रशासन मंत्री
सर्व आदिवासी समाज के भवन हेतु 15 लाख की राशि की घोषणा की
समदर्शी न्यूज़ रायपुर
नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया आज आरंग के शीतला चौक में सर्व आदिवासी समाज द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरगुजा से लेकर बस्तर तक आदिवासी समाज निवास करते हैं। छत्तीसगढ़ की सरकार ने आदिवासियों के हित में कदम उठाते हुए उनके विकास के लिए योजनाएं बनाई है। तेंदूपत्ता खरीदी से लेकर वनोपज खरीदी की संख्या में वृद्धि और मूल्य में भी वृद्धि की है। राजधानी की पहचान जयस्तम्भ चौक और कोडार डेम का नामकरण शहीद वीरनारायण सिंह के नाम पर रखा। मंत्री डॉ डहरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में आदिवासी समाज की विशेष भूमिका है।
कार्यक्रम में मंत्री डॉ डहरिया ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में लगातार विकास के कार्य किए जा रहे हैं। सूखा प्रभावित किसानों के लिए प्रति एकड़ 9 हजार की राशि की घोषणा भी की है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने आरंग क्षेत्र में आदिवासी समाज के विद्यार्थियों के लिए अलग से छात्रावास हेतु पहल करने की बात कहते हुए सर्व आदिवासी समाज के भवन के लिए 15 लाख की राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर चंद्रशेखर चंद्राकर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद , नरसिंग साहू,उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद, कोमल सिंह साहू, श्रीमती भारती देवांगन, पार्षद श्रीमती धनेश्वरी खिलावन निषाद, एल्डरमेन राजेश्वरी साहू, समोखन छेदईया अध्यक्ष आदिवासी सेना ब्लाक आरंग, नंदकुमार कंडरा उपाध्यक्ष आदिवासी ब्लाक आरंग, प्रकाश कंड अशोक कुमार कंडरा, रामाधार कंडरा, जगमोहन कंडरा, मोहन कंडरा आदि उपस्थित थे।