सरगुजा पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने लगातार चलाया जा रहा अभियान : देर शाम पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने स्वयं सड़कों पर निकल लिया व्यवस्था का जायजा, संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शहर के पीजी कॉलेज सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में आसामजिक तत्वों की धरपकड़ के साथ हुड़दंगियों पर भी की गई कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

गाँधी चौक मे विस्तृत चेकिंग अभियान चलाकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले एवं यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा विधानसभा चुनावों से पूर्व जिले मे बेहतर पुलिसिंग कर शांतिपूर्ण वातावरण उत्पन्न करने दिए गए हैं दिशा निर्देश

सरगुजा पुलिस द्वारा असामजिक तत्वों, हुड़दंगियों एवं गुंडा बदमाशों के खिलाफ चलाया जा रहा विशेष अभियान रहेगा अनावरत जारी

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सरगुजा

अंबिकापुर : पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) द्वारा विधानसभा चुनावों से पूर्व जिले में दुरुस्त पुलिसिंग व्यवस्था कायम कर आसामजिक तत्वों, हुड़दंगियों, गुंडा बदमाशों पर लगातार पैनी नजर रखकर सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिससे जिले में शांतिपूर्ण गतिविधियां सुचारु रूप से क्रियान्वित की जा सके।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा

इसी क्रम में बीते शाम पुलिस अधीक्षक सरगुजा के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शहर के संवेदनशील क्षेत्रों, सुनसान क्षेत्रों एवं गाँधी चौक में विस्तृत चेकिंग अभियान चलाकर लगातार आसामजिक तत्वों, हुड़दंगियों एवं शराब पीकर वाहन चलाकर यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर सरगुजा पुलिस द्वारा सख़्ती के साथ कार्यवाही की गई। संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शहर के पीजी कॉलेज, कला-केंद्र मैदान, शिवधारी तालाब के आसपास एवं अन्य संवेदनशील एवं सुनसान क्षेत्रों में दबिश देकर कुल 25 संदिग्धों की धरपकड़ की गई।  कार्यवाही के दौरान पकड़े गए आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों एवं असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही भी सरगुजा पुलिस द्वारा निरंतर की जा रही हैं। जिससे आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों एवं असामाजिक तत्वों में क़ानून का भय बना रहे एवं आम नागरिकों को शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान किया जा सके।

इस अभियान की सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री शुभम तिवारी, रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको, थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक रुपेश नारंग सहित यातायात पुलिस की टीम एवं शहर के सभी थानोकी संयुक्त पुलिस टीम सम्मिलित रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!