एनसीवीईटी सर्टिफिकेट ऑटोमोटिव तकनीशियन कोर्स हेतु साक्षात्कार 19 जुलाई को जशपुर में
July 5, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जिला कौशल विकास प्राधिकारण से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बेरोजगारी भत्ता हेतु पात्र एवं अन्य बेरोजगार युवकों के लिए मारूति सुजुकी इंण्डिया लिमिटेड गुड़गांव एवं मानेसर में निःशुल्क एनसीवीईटी सर्टिफिकेट ऑटोमोटिव तकनीशियन कोर्स में प्रदाय किया जा रहा है। इस कोर्स हेतु 10 वीं पास, 12 वीं पास युवक आवेदन हेतु पात्र होंगे। लड़कों का न्यूनतम उत्तीर्ण प्रतिशत 50 प्रतिशत होना अनिवार्य है। इस कोर्स हेतु न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष है एवं अधिकतम उम्र सीमा 20 वर्ष है। इस कोर्स की अवधि 02 वर्ष की होगी। इस कोर्स के दौरान चयनित युवकों को 14,200 रूपये छात्रवृत्ति प्रतिमाह प्रदाय किया जावेगा। इस कोर्स में इच्छुक युवक 19 जुलाई 2023 को कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण, जशपुर नगर, रायगढ़ रोड, रणजीता स्टेडियम के सामने 11 बजे तक उपस्थित होकर डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन एवं कोर्स हेतु साक्षात्कार दे सकते है। अधिक जानकारी हेतु मोबाईल नम्बर 9399696970 पर सम्पर्क कर सकते है।