जशपुर जिले में मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक के लिए बनाये गये 112 स्वास्थ्य शिविर कुटीर, मरीजों को खुले आसमान के नीचे अब नहीं कराना पड़ेगा ईलाज.

Advertisements
Advertisements

हाट-बाजार में खून जांच, बीपी, शुगर जांच, मलेरिया, टाइफाइड सहित अन्य बीमारियों की भी होती है जांच

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

रायपुर : जिला प्रशासन द्वारा दूरस्थ अंचल में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधा का बेहतर लाभ देने के लिए जशपुर जिले के 112 हाट बाजारों में स्वास्थ्य शिविर कुटीर बनाया गया है, जिससे मरीजों और डॉक्टरों को धूप, पानी, हवा से सुरक्षित रखा जा सके। चिकित्सकों को मरीजों के ईलाज करने में समस्या न हो। अब स्थाई रूप से स्वास्थ्य कुटीर बनने से सुविधाएं और भी बढ़ गई है।

डॉक्टरों द्वारा ईलाज के बाद मरीजों को तत्काल निःशुल्क दवाई एवं परामर्श दिया जा रहा है। गांव के ग्रामीणजनों को हाट बाजार के साथ अपने घर के नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल रहा है। इससे ग्रामीणजनों के समय के साथ पैसे की बचत हो रही है। अब उन्हें ईलाज के लिए दूर-दूर तक जाने की अवाश्यकता नहीं पड़ती। हाट-बाजार में खून जांच, बीपी, शुगर जांच, मलेरिया, टाइफाइड सहित अन्य बीमारियों की भी जांच होती है। ईलाज के दौरान गंभीर मरीजों को उच्च अस्पताल में रेफर भी किया जाता है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!