‘निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए त्रुटिहीन निर्वाचक नामावली बेहद जरूरी‘ : निर्वाचन संबंधी बीएलओ एवं सुपरवाइजर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने कहा

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सारंगढ़.बिलाईगढ़

जिला प्रशासन द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत करते हुए आज बीएलओ और सुपरवाइजर को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। स्थानीय मैरिज पैलेस में आयोजित उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने कहा कि मतदाता सूची में त्रुटि की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर निर्वाचक नामावली त्रुटिरहित है तो निर्वाचन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संभव हो सकेगा। इसके अलावा कलेक्टर ने प्रारंभिक प्रकाशन एवं अंतिम प्रकाशन, सर्वे फार्म की जानकारी, रूट चार्ट संबंधी समस्या एवं उनमें बदलाव जनसंख्या अनुपात जर्जर भवनों की जानकारी, मतदाताओं के विलोपन एवं मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में जानकारी दी‌ एवं आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि 18 वर्ष से ऊपर का एक भी व्यक्ति नहीं छूटना चाहिएए सबका नाम निर्वाचन नामावली में होना चाहिए साथ ही वृद्ध मतदाता जिनकी आयु 90 वर्ष से ऊपर है उनके लिए आवागमन की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री प्रकाश भारद्वाज, सारंगढ़ एसडीएम श्रीमती मोनिका वर्माए निर्वाचन शाखा के पदाधिकारी मास्टर ट्रेनर्स सहित बीएलओ एवं सुपरवाइजर उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!