जशपुर के बड़ाबनई गौठान में पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, पशुओं का उपचार, टीकाकरण, बंध्याकरण सहित किया गया औषधि वितरण

जशपुर के बड़ाबनई गौठान में पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, पशुओं का उपचार, टीकाकरण, बंध्याकरण सहित किया गया औषधि वितरण

July 6, 2023 Off By Samdarshi News

फरसाबहार और कांसाबेल विकासखण्ड में पशुओं के टीकाकरण एवं विभागीय कार्यों की हुई समीक्षा बैठक

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

पशुधन विभाग के द्वारा आज जशपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बड़ाबनई के गौठान में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया और शिविर में 11 पशुओं को उपचार, 12 का बंध्याकरण, 75 को कृमिनाशक, 61 को डीटीकिंग, 141 को टीकाकरण एवं 135 को औषधि वितरण किया गया है।

इसी प्रकार फरसाबहार और कांसाबेल विकासखण्ड में टीकाकरण एवं विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित कर पशुरोग प्रतिबंधात्मक जानकारी के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में बरसात के मौसम को देखते हुए पशुओं के टीकाकरण एवं उपचार के क्षेत्र में गंभीरता से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही छूटे हुए पशुओं का प्राथमिकता से टीकाकरण एवं बंध्याकरण करने के लिए कहा गया है। इस दौरान पशु औषधालय प्रभारी, पशु चिकित्सालय प्रभारी, पशुधन मित्र और पशु सखी उपस्थित थे।