सूचना मिलते ही सीएमएचओ जशपुर नेत्र वार्ड पहुंचे, बंद व्यक्ति को बाहर निकाला गया, आंख का ईलाज कराने आये मरीज ने ओपीडी में पंजीयन नहीं कराया था
July 6, 2023जांच उपरांत व्यक्ति नशे में था
सफाईकर्मी के द्वारा सुबह 8.30 बजे तथा दोपहर 1 बजे सफाई की गई थी उस समय नेत्र वार्ड में कोई नहीं था
सफाईकार्य पूर्ण होने पश्चात् नेत्र वार्ड को कर्मी के द्वारा 1.30 बजे बंद किया गया
5 जुलाई 2023 को कोई मरीज को वार्ड में भर्ती नहीं किया गया था
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
मीडिया में प्रकाशित आंख का ईलाज कराने आया था मरीज, कर्मचारियों ने उसे कमरे में बंद कर दिया 24 घंटे प्यास से के तड़पता रहा मरीज, फिर शुरू हुआ हंगामा। पीड़ित व्यक्ति मंगलवार को आंख का ऑपरेशन के बाद रूटीन जांच हेतु आया जो कि नींद लगने के कारण वार्ड में सो गया था, जो कि 24 घंटे से नेत्र विभाग में भूखे प्यासे बंद रहा उल्लेख किया गया है। इस संबध में स्वास्थ्य विभाग जशपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला जशपुर खबर की सूचना प्राप्त होने पश्चात् तत्काल नेत्रवार्ड के पास उपस्थित हुए, जिनकी उपस्थिति में नेत्र वार्ड का ताला खोलकर उक्त व्यक्ति को बाहर निकाला गया जिसका एम.एल.सी. (मुलाहिजा) डयूटीरत चिकित्सक डॉ. लक्ष्मीकांत ऑपट चिकित्सा अधिकारी के द्वारा किया गया तब पता चला कि उक्त व्यक्ति का नाम हिरन साय है चिकित्सक के द्वारा जांच किए जाने पर पता चला कि व्यक्ति नशे में था। वेब न्यूज खबर में यह बताया गया है कि वह आंख के संबंध में चिकित्सक को दिखाने के लिए आया था। किन्तु उक्त व्यक्ति नाम न ही ओपीडी. पंजीयन और न ही आई.पी.डी.पंजीयन में दर्ज है तथा न ही उक्त व्यक्ति के द्वारा आंख के संबंध में चिकित्सक से मुलाकात की गई है। नेत्र विभाग प्रभारी के द्वारा बताया गया कि दिनांक 5 जुलाई 2023 को कोई मरीज को वार्ड में भर्ती भी नहीं किया गया था। चिकित्सक के द्वारा यह भी बताया गया कि सफाईकर्मी के द्वारा सुबह 8.30 बजे तथा दोपहर 1.00 बजे सफाई की गई थी उस समय नेत्र वार्ड में कोई नहीं था। सफाईकार्य पूर्ण होने पश्चात् नेत्र वार्ड को कर्मी के द्वारा 1.30 बजे बंद किया गया। मुलाहिजा के बाद थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर में उक्त संबंधित व्यक्ति के घुसने तथा व्यक्ति के नशे में होने की सूचना दिनांक 05 जुलाई 2023 को समय 7.55 बजे भेज दी गई है।