दुलदुला में विकास खण्ड स्तरीय सह विद्यालय स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का हुआ आयोजन : नव प्रवेशित छात्र,छात्राओं का तिलक लगाकर एवं मुंह मीठा कराकर विद्यालय में किया गया स्वागत
July 6, 2023बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुलदुला विकास खण्ड दुलदुला में विकास खण्ड स्तरीय सह विद्यालय स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन धुम धाम एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रप्रभा भगत, जनपद सदस्य श्रीमती पिंकी गुप्ता, भूतपूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, तहसीलदार सुनिल अग्रवाल, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक, बच्चों के अभिभावक एवं विद्यालयीन शिक्षकों की उपस्थिति में कार्यक्रम का गरिमापूर्ण आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम सरस्वती पूजन एवं राष्ट्रगान के पश्चात् नव प्रवेशित छात्र,छात्राओं का तिलक लगाकर एवं मूह मीठा कराकर विद्यालय में स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा नव प्रवेशित बच्चों पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती चन्द्रप्रभा भगत के द्वारा विगत बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया एवं अपने उदबोधन में बच्चों को मन लगाकर अध्ययन करने एवं अपने अध्यापकों की सम्मान करने की बात कही गई।
कार्यक्रम में उपस्थित जनपद सदस्य श्रीमती पिंकी गुप्ता के द्वारा अपने उदबोधन में सभी बच्चों को प्रेरित करते हुए अनुशासन में रहते हुए अध्ययन का कार्य एवं अपने शिक्षकों के द्वारा बताई गई बातों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित तहसीलदार श्री सुनिल अग्रवाल के द्वारा बच्चों को उदबोधित करते हुए कहा गया कि वे अपनी जिज्ञासा का समाधान अपने शिक्षकों से अवष्य करें एवं अभी से अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुये प्रशासनिक पद में जाने की तैयारी करें।
कार्यक्रम में उपस्थित सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी हेमन्त नायक के द्वारा शाला प्रवेश उत्सव मनाये जाने के उद्देश्य एवं शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुये बच्चों को मन लगाकर अध्ययन करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निर्मला राठौर एवं आशा बघेल के द्वारा किया गया। अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री गोपाल राम चौहान के द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों एवं विद्यालयीन स्टाफ की प्रमुख भुमिका रही।