जशपुर जिले में शासन द्वारा घोषित 24 समितियों द्वारा कुल 8395 किसानों से समर्थन मूल्य पर मक्का उपार्जन, विपणन वर्ष 2021-22 में मक्का उपार्जन हेतु समर्थन मूल्य 1870 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित
November 30, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. राज्य शासन द्वारा विगत वर्षो की भांति खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में भारत सरकार द्वारा निर्धारित एक समान विनिर्दिष्टियों के अनुसार पंजीकृत किसानों से मक्का का उपार्जन शासन द्वारा निर्धारित मानक गुणवत्ता की सहकारी पंजीयक समिति में क्रय की जावेगी।
खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में धान एवं मक्का उपार्जन हेतु समर्थन मूल्य निर्धारित की गई है। खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए औसत अच्छी किस्म के मक्का के उपार्जन के लिए निर्धारित समर्थन मूल्य रू. 1870 प्रति क्विंटल किया गया है। किसानों से मक्का की खदीदी 01 दिसम्बर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक की जाएगी। मक्का खरीदी के लिए अधिकतम सीमा 10 क्विंटल प्रति एकड़ लिकिंग सहित निर्धारित की गई है। मक्का का उपार्जन सहकारी समिति के माध्यम से छ.ग. स्टेट सिलिव सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।
विपणन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर जिले में शासन द्वारा घोषित 24 समितियों द्वारा कुल 8395 किसानों से समर्थन मूल्य पर मक्का उपार्जन किया जाऐगा।