पुलिस ने महिला की बचाई जान, आत्महत्या करने रेल पटरी में खड़ी थी महिला, समय पर यदि पुलिस नहीं  पहुंचती तो, हो सकती थी बड़ी घटना

पुलिस ने महिला की बचाई जान, आत्महत्या करने रेल पटरी में खड़ी थी महिला, समय पर यदि पुलिस नहीं पहुंचती तो, हो सकती थी बड़ी घटना

July 8, 2023 Off By Samdarshi News

मीनाक्षी दास महंत उम्र 29 वर्ष ग्राम जवाहर पारा चांपा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 06/07/2023 को चौकी नैला पुलिस को सूचना मिला की एक महिला नहरिया बाबा मंदिर के पास रेल पटरी में आत्महत्या करने के लिए खड़ी है जिसकी सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गजलाल चंद्राकर द्वारा, प्रधान आरक्षक रूद्र नारायण कश्यप एवं महिला आरक्षक रुक्मणी कंवर को रवाना किया गया, जहां पर उक्त महिला को रेल पटरी पर खड़े हुए स्थिति में मिली, जिसे पास के दुकानदार हीरा कश्यप के मदद से रेल पटरी में खड़ी महिला को बाहर निकाल कर पूछताछ करने पर अपना नाम मीनाक्षी दास महंत पति सिंधु दास महंत उम्र 29 वर्ष ग्राम जवाहर पारा चांपा की रहने वाली बताई तथा आत्महत्या करने के संबंध में कुछ नहीं बताई। डायल 112 वाहन की मदद से उक्त महिला को उसके गृह निवास ज्वार पारा चांपा सुरक्षित पहुंचाया गया। उपरोक्त महिला की जान बचाने में प्रधान आरक्षक रुद्र कश्यप एवम महिला आरक्षक रूखमणी कश्यप का विशेष योगदान रहा।