मेन रोड की बड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी करने वाले आरोपी को रंगे हाथ चोरी करते पाए जाने पर बलौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

मेन रोड की बड़ी गाड़ियों से डीजल चोरी करने वाले आरोपी को रंगे हाथ चोरी करते पाए जाने पर बलौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

July 8, 2023 Off By Samdarshi News

जरीकेन में भरा हुआ लगभग 25 लीटर डीजल, एक तलवार नुमा कत्ता, आरोपी के कब्जे से किया गया बरामद

आरोपी सुरेन्द्र दास उम्र 22 वर्ष साकिन खिसोरा थाना बलौदा के विरुद्ध 379,511 भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी चिमन लाल चाहर पिता रामेश्वर लाल हर उम्र 32 वर्ष त. जोरावरपुरा थाना हनुमानगढ़ जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) डा०मु० जी०आर० इन्फ्रा प्रोजेक्ट बलीया थाना बलौदा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 07 जुलाई 2023 के रात्रि 08-09 बजे जीआर कंपनी में लगे गाड़ी एक्सावेटर मशीन से डीजल चोरी कर रहा था। जो हम लोगों को देखकर भागने लगा, जिसे पकड़ने दौड़ाये तो यह अपने पास रखे धारदार हथियार तलवार जैसा निकालकर हम लोगों को डराने लगा, जिसकी रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 236/ 23 धारा 379,511 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रार्थी एवं गवाहों के कथनानुसार आरोपी की पता तलाश कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया, आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार करने तथा आरोपी को पेश करने पर नीले रंग के जरीकेन में भरा हुआ लगभग 25 लीटर चोरी का डीजल कीमत 2500/- रूपये एवं एक लोहे का पुराना धारदार तलवारनुमा कत्ता पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है।

आरोपी का कृत्य उक्त अपराध धारा सदर का सबूत पाये जाने के आरोपी सुरेन्द्र दास उम्र 22 वर्ष साकिन खिसोरा थाना बलौदा को दिनांक 08 जुलाई 2023 को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण में आरोपी का सहयोग करने वाले अन्य दो आरोपी घटना में प्रयुक्त वाहन को लेकर फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है

इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी बलौदा उपनिरीक्षक गोपाल सतपथी, प्रधान आरक्षक मुकेश यादव, आरक्षक संतोष रात्रे, आरक्षक श्याम राठौर, आरक्षक युवराज सिंह, आरक्षक रामभरोश, आरक्षक महेश राज का सराहनीय योगदान रहा।