युवा होते छत्तीसगढ़ के युवाओं की जिम्मेदारी है कि वह छत्तीसगढ़ की सरकार के भ्रष्टाचार पर निगाह रखे – संदीप शर्मा

युवा होते छत्तीसगढ़ के युवाओं की जिम्मेदारी है कि वह छत्तीसगढ़ की सरकार के भ्रष्टाचार पर निगाह रखे – संदीप शर्मा

July 9, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रधेय अटल जी ने जिन संकल्पों के साथ जनकल्याण और विकास के सपनों को संजोकर छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया था, अपने इस छत्तीसगढ़ राज्य के 2 साल बाद 25 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं । श्री शर्मा ने कहा ऐसे महत्वपूर्ण कालखंड में छत्तीसगढ़ की युवा शक्ति की यह महती जिम्मेदारी है कि वह छत्तीसगढ़ को प्रदेश की मौजूदा कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार से बचाए और छत्तीसगढ़ के विकास और कल्याण की दृष्टि से आगामी 2 वर्षों में छत्तीसगढ़ में अपनी ऊर्जावान और शक्तिपूर्ण भूमिका निभाए।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री शर्मा ने कहा कि 2 दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी छत्तीसगढ़ को आगाह किया है कि छत्तीसगढ़ के विकास की राह में एक बहुत बड़ा पंजा दीवार बनकर खड़ा है। यह कांग्रेस का पंजा है । यह पंजा छत्तीसगढ़ का हक छीन रहा है। इस पंजे ने ठान लिया है कि वह छत्तीसगढ़ को लूट-लूटकर बर्बाद कर देगा । श्री शर्मा ने कहा कि 2 दिन पहले प्रधानमंत्री श्री मोदी ने छत्तीसगढ़ को 7600 करोड़ रुपए के विकास कार्यों व परियोजनाओं की सौगात दी है। छत्तीसगढ़ के युवाओं को इस बात की सतत निगरानी रखनी है कि भूपेश सरकार के भ्रष्टाचार का पंजा विकास की इन  परियोजनाओं व राशि को दबोच न ले। हमें आने वाले चार-पाँच माह सजग व सतर्क रहकर कांग्रेस की भ्रष्टाचार की गारंटी वाली भूपेश सरकार को हटाना है और प्रधानमंत्री श्री मोदी के विकास की गारंटी वाली सरकार छत्तीसगढ़ में लाना है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के आह्वान को प्रदेश के युवा आत्मगत कर “बदलबो  बदलबो ये दारी कांग्रेस के सरकार ला बदलबो” के लिए संकल्पित हों।