लोन कार्ड बंद कराने के नाम पर झांसे मे लेकर ठगी करने के मामले मे पुलिस को मिली सफलता, 2 अंतर्राज्यीय आरोपी भोपाल मध्यप्रदेश से गिरफ्तार

लोन कार्ड बंद कराने के नाम पर झांसे मे लेकर ठगी करने के मामले मे पुलिस को मिली सफलता, 2 अंतर्राज्यीय आरोपी भोपाल मध्यप्रदेश से गिरफ्तार

July 10, 2023 Off By Samdarshi News

स्वयं को स्टेट बैंक का कर्मचारी बताकर 5 लाख 99 हजार की ठगी करने के मामले मे साइबर सेल एवं थाना कोतवाली की संयुक्त कार्यवाही

प्रकरण मे शामिल अन्य आरोपियों का पता तलाश जारी हैं, जल्द ही अन्य आरोपी भी होंगे गिरफ्तार

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

अम्बिकापुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अखिलानंद राजवाडे पिता सियम्बर राम उम्र 47 वर्ष ग्राम कंचनपुर थाना अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 13/05/23 को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी के मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर से फोन आया जिसमें कॉल करने वाले अज्ञात युवक द्वारा स्वयं को एस.बी.आई. बैंक का कर्मचारी होना बताकर लोन कार्ड बंद करने के नाम पर झांसे मे लेकर ओटीपी प्राप्त कर 599500 रूपये की ठगी किया गया हैं, प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 293/23 धारा 420,34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना साइबर सेल से तकनिकी जानकारी प्राप्त कर संयुक्त पुलिस टीम को आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु भोपाल मध्यप्रदेश रवाना किया गया था जो संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ठगी के मामले मे उपयोग किये गए खाते के अनुसार खाताधारक की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम चंदन पंथी पिता खूबचंद पंथी उम्र 39 वर्ष साकिन वेयर हाउस के सामने शिवनगर भोपाल का होना बताया गया जो आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर बताया कि एक अन्य युवक विकास पासी के माध्यम से कमीशन राशी के लालच में बैंक खाता खुलवाकर अपना बैंक खाता एवं ए.टी.एम. कार्ड घटना कारित करने वाले अन्य आरोपियों को प्रदान करता हैं, मामले मे विकास पासी आत्मज फूलचंद पासी उम्र 23 वर्ष साकिन कैची छोला माता की मड़िया भोपाल की भी घेराबंदी कर पकड़ा गया जो आरोपी से पूछताछ करने पर कमीसन राशी के लालच मे अन्य लोगो का खाता खुलवाकर खाता एवं एटीएम अन्य आरोपियों को प्रदान करना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, मामले मे अन्य आरोपियों का पता तलाश जारी हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी अम्बिकापुर उप निरीक्षक रुपेश नारंग,सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक अनुज जायसवाल, रुपेश महंत शामिल रहे।